:हिंगोरा सिंह:
लखनपुर: नदी पार कर रहा ग्रामीण तेज बहाव की चपेट में आ गया. लखनपुर थाना क्षेत्र के पुहपुटरा गांव का ग्रामीण बलिराम गोंड (36 वर्ष) घुँघुट्टा नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया। 8 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे की इस घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने लखनपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
घटना की प्रमुख जानकारी:
- पीड़ित: बलिराम गोंड (36 वर्ष), निवासी ग्राम पुहपुटरा
- घटना स्थल: घुँघुट्टा नदी (पुहपुटरा से दर्रीपारा कृष्णापुर जाते समय)
- समय: 8 जुलाई, दोपहर लगभग 3 बजे
- शिकायतकर्ता: पुत्र कलेश्वर सिंह गोंड

पुलिस की कार्रवाई:
- लखनपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज
- नदी किनारे और आसपास के क्षेत्र में खोजबीन जारी
- सरगुजा और सूरजपुर जिले के सभी थानों को सूचित किया गया
#MissingPerson #LakhanpurPolice #GhunghuttaRiver #ChhattisgarhNews #SearchOperation
(आगे की जानकारी के लिए बने रहें…)