धमतरी (छत्तीसगढ़): रायपुर से धमतरी घूमने आए तीन दोस्तों की सोमवार रात नशे में धुत बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। घटना ग्राम भोयना के पास अन्नपूर्णा ढाबे में हुई, जहां तीनों युवक कुछ पूछने रुके थे। ढाबे में मौजूद 6-7 बदमाशों ने उनसे झगड़ा कर चाकू से हमला कर दिया।


100 मीटर दौड़ाकर एक को मारा गोदा
हमलावरों ने एक युवक को 100 मीटर तक दौड़ाकर पकड़ा और सीने में चाकू घोंप दिया। अन्य दो की भी निर्मम हत्या की। पीड़ितों की पहचान सूरज तांडी, नितिन तांडी और आलोक ठाकुर के रूप में हुई है। तीनों रायपुर के रहने वाले थे।
बदमाश नशे में थे, बिना बिल दिए खा रहे थे खाना
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने ढाबे में 300 रुपए का खाना खाया था, लेकिन बिल नहीं दिया। वे नशे में थे और हर किसी से गाली-गलौज कर रहे थे। सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर सील लगाकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
