Rule Change : एलपीजी स‍िलेंडर से लेकर IPO ल‍िस्‍ट‍िंग तक, आज से बदले ये 5 बड़े न‍ियम…जाने इसका आप पर क्या होगा असर

Rule Change : एलपीजी स‍िलेंडर से लेकर IPO ल‍िस्‍ट‍िंग तक, आज से बदले ये 5 बड़े न‍ियम...जाने इसका आप पर क्या होगा असर

Rule Change : एलपीजी स‍िलेंडर से लेकर IPO ल‍िस्‍ट‍िंग तक, आज से बदले ये 5 बड़े न‍ियम…जाने इसका आप पर क्या होगा असर

 

Rule Change :  प‍िछले द‍िनों आयकर व‍िभाग ने रेंट-फ्री अकोमोडेशन से संबंध‍ित न‍ियम बदला था. व‍िभाग ने कर्मचार‍ियों को दिए गए रेंट-फ्री होम का वैल्युएशन करने का नियम बदला है. इससे रेंट-Free घर में रहने वाले कर्मचारी ज्यादा सेव‍िंग कर सकेंगे. दरअसल, आज से उनकी टेक होम सैलरी बढ़ जाएगी.

Rang Habib Program Started : राजधानी रायपुर में रंग हबीब कार्यक्रम का आगाज

Rule Change : अगर आपके पास भी  एक्सीस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड है तो आज से इस पर म‍िलने वाले रिवॉर्ड्स प्‍वाइंट का न‍ियम बदल गया है. नए बदलाव के बाद ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से खर्चा करने पर पहले के मुकाबले कम रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलेंगे. इसके अलावा चुन‍िंदा लेनदेन पर स्पेशल डिस्काउंट का फायदा नहीं मिल पाएगा.

घरेलू गैस स‍िलेंडर के सस्‍ता होने के दो द‍िन बाद ही कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में भी बड़ी कटौती की गई है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से 19 क‍िलो वाला स‍िलेंडर 157.50 रुपये सस्‍ता कर द‍िया गया है. कीमत में ग‍िरावट के बाद द‍िल्‍ली में यह स‍िलेंडर 1522 रुपये का म‍िलेगा. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1482 रुपये रह गई है.

https://jandhara247.com/cg-durg-breaking/

एव‍िएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में शुक्रवार को जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. त्योहारी सीजन से पहले हुई बढ़ोतरी से हवाई किराये पर असर पड़ सकता है. तेल कंपन‍ियों ने 1 स‍ितंबर से एटीएफ की कीमत में 13911 रुपये क‍िलोलीटर तक की बढ़ोतरी की है. अब द‍िल्‍ली में रेट बढ़कर 112419.33 प्रत‍ि क‍िलोलीटर, कोलकाता में 121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर, मुंबई में 105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्नई में 116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर हो गया है.

यह बदलाव शेयर बाजार में न‍िवेश करने वालों से जुड़ी हुई है. आईपीओ की ल‍िस्‍ट‍िंग को लेकर आज से नया न‍ियम लागू हुआ है. अब शेयर बाजार में आईपीओ की ल‍िस्‍ट‍िंग की समय सीमा में बदलाव क‍िया गया है. पहले आईपीओ ल‍िस्‍ट होने में छह द‍िन का समय लगता था. लेक‍िन अब यह घटकर तीन द‍िन रह गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU