Sitapur MLA : विधायक की कावड़ महायात्रा पूर्ण, गंगाजल से हुआ रुद्राभिषेक, आइये देखे VIDEO

Sitapur MLA :

हिंगोरा सिंह

Sitapur MLA :  विधायक की कावड़ महायात्रा पूर्ण, गंगाजल से हुआ रुद्राभिषेक

 

Sitapur MLA :  अंबिकापुर !  आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की कावड़ महायात्रा 360 मैनपाट ,चुरकीपानी धाम में भगवान शिव को गंगाजल से रुद्राभिषेक के बाद पूर्ण हुआ . सावन के पवित्र माह में सीतापुर विधायक भगवान शिव की लगातार अराधना करते आ रहे हैं !
वे पिछले 3 साल से वाराणसी के गंगा घाट से जल लेकर पैदल कावड़ यात्रा करते हुए अपने सीतापुर विधानसभा के चुरकी पानी शिव मंदिर में जल अर्पित करते हैं !

इस बार एक अगस्त को विधायक ने गंगा जल उठाया था,और पैदल यात्रा कर आज उन्होने जल चढ़ाया  इस कावड़ यात्रा में बारह दिन लगे ,जिसमे उन्होनें 409 किलोमीटर की दूरी तय की .

आज चुरकी पानी शिव मंदिर में विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ हजारों लोग जल चढ़ाने पहुंचे .

आप को बता दें कि इस मंदिर में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की विशेष अस्था जुड़ी हुई है !  प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर स्थापित शिवलिंग लगातार दिन ब दिन बड़ी हो रही है ! जब हमने विधायक रामकुमार टोप्पो से बात की तो उन्होंने बताया कि आज इतनी लम्बी यात्रा करने के बाद जल अर्पित किया है,परंतु इस यात्रा से कोई थकान नहीं है !

 

International Youth Day : रामचंडी महाविद्यालय में बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

 

Sitapur MLA :   उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जो की उत्तरप्रदेश और छतीसगढ़ में हमारी मदद किए हैं ! यह यात्रा धार्मिक के साथ ऐतिहासिक भी है !

Related News