RTE Academic Session 2024-25 : आरटीई की दूसरी लिस्ट जारी, 1100 सीटों के लिए 5300 आवेदन

RTE Academic Session 2024-25 :

RTE Academic Session 2024-25 :  आरटीई की दूसरी लिस्ट जारी,छ.ग शिक्षा विभाग ने लाटरी निकाल किया चयन

RTE Academic Session 2024-25 :  बिलासपुर। आरटीई शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए योजना के तहत 4558 सीटों को आरक्षित किया गया था। पहले चरण में 3458 बच्चों का लाटरी से चयन कर स्कूलों का आवंटन किया गया था। नौ से 14 जुलाई 2024 के बीच इस दूसरे चरण में आवेदन प्राप्त किए गए थे। आवेदन की प्रक्रिया के बाद 1100 सीटों के लिए 5300 आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए।

इन आवेदनों की 163 नोडल अधिकारियों ने जांच की। जांच के बाद पात्र पाए गए आवेदनों का विभाग ने 21 जुलाई तक आनलाइन अलाट किया। इस प्रकार सोमवार को विभाग ने आनलाइन लाटरी के माध्यम से 1100 बच्चों का चयन करते हुए स्कूलों का आवंटन कर दिया है।

दो अगस्त से दाखिला प्रक्रिया

 

Chhattisgarh Vision @2047 : विकास के लिए जरूरी तमाम संसाधन प्रदेश में मौजूद, जनता की इच्छा और आकांक्षाओं के अनुरूप बनेगा 2047 का छत्तीसगढ़ विजन

 

जारी लाटरी के आधार पर पात्र छात्र आगामी 2 अगस्त से सम्बंधित स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। दाखिले की प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद जो सीटें रिक्त रह जाएंगी उसके लिए 20 अगस्त से आनलाइन दावा किया जा सकेगा