रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 30 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान 31 दिसंबर को रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र स्थित सोनपैरी के असंग देव कबीर आश्रम में आयोजित हिंदू सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
अपने दौरे के दौरान मोहन भागवत हिंदू सम्मेलन को संबोधित करने के साथ-साथ सद्भाव बैठक, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और युवाओं से संवाद कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। सम्मेलन के मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि गुरुदेव राष्ट्रीय संत असंग देव होंगे।
आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।