दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिरीक्षक (IG) मुन्नवर खुर्शीद आज रायपुर रेल मंडल के निरीक्षण दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर करीब 2:30 बजे दुर्ग पहुंचेंगे, जहां वे ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेंगे।

दुर्ग, भिलाई और रायपुर में कड़ी सुरक्षा
आईजी खुर्शीद दुर्ग से शुरू कर भिलाई होते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन तक का निरीक्षण करेंगे। उनके दौरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे और आरपीएफ प्रशासन ने दुर्ग, भिलाई और रायपुर स्टेशनों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। निरीक्षण के दौरान वे प्लेटफार्म, ट्रेनों, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था का जायजा भी लेंगे।
स्टाफ ड्यूटी शिफ्ट को लेकर असंतोष
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ स्टाफ के बीच ड्यूटी शिफ्ट को लेकर असंतोष व्याप्त है। रायपुर रेल मंडल में कुछ स्थानों पर 8 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट है, तो कहीं 12 घंटे की, जिससे स्टाफ के बीच असमानता और नाराजगी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि हाल ही में इस मुद्दे को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत भी की गई थी।
सड़क मार्ग से होगा पूरा दौरा
आईजी मुन्नवर खुर्शीद का यह पूरा निरीक्षण दौरा सड़क मार्ग से किया जाएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, आईजी की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और स्टाफ की कार्य स्थितियों की समीक्षा करना है।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि निरीक्षण के बाद कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।