रोहिना के छात्रों को एनएसएस शिविर एवं बैंक का कराया गया भ्रमण

सरायपाली :- शासकीय हाईस्कूल रोहिना के छात्रों को 1 जनवरी को शाउमावि दुलारपाली द्वारा ग्राम छिर्रालेवा में आयोजित एनएसएस शिविर एवं भारतीय स्टेट बैंक बिछिया का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर स्कूलों में संचालित होने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रियाकलाप एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा बौद्धिक चर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिये। शिविर से लौटते समय भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिछिया का भी भ्रमण कराया गया। जहां छात्रों को प्राचार्य अजय जायसवाल ने बैंकिंग संबंधी जानकारी दी गई। छात्रों ने कैशीयर एवं शाखा प्रबंधक से भी मुलाकात की। इस दौरान प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल व्याख्याता कमलेश साहू, कांति कुमार साहू, सहायक शिक्षक कैलाश कमार, शाला नायक सुमित्रा यादव, सीमा सेठ, दिव्या राणा, खुशबू यादव, जसमोती, संदीप सेठ, अजय राणा, सुमित यादव आदि उपस्थित थे।