दीनदहाड़े महिला से चाकू की नोक पर लूट, ग्राहक बन आया था लुटेरा, वारदात cctv में कैद!

हिमांशु/राजधानी में मामूली बात पर चाकू चलना जैसी आम बात हो गईं.. दिन ढलते ही आउटर की सड़को में लुटेरों का गैंग सक्रिय हो जाता है.. वहीँ कल दीनदहाड़े महिला के गले में चाकू अडाकर लूट हो गई…बीच बचाव करने पर महिला के हाथ में चोट आई है..

 

बता दे बोरियाखुर्द इलाके में सोमवार की दोपहर महिला के गले में चाकू अडाकर सोने के दो लॉकेट लूट का मामला सामने आया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 309-4 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरियाखुर्द में रजनी नंदे की दुकान है। इसमें नीचे फैंसी स्टोर और ऊपर कपड़े की दुकान है। सोमवार की दोपहर ग्राहक बनकर आरोपी दुकान में पहुंचा और महिला के गले में सोने के लॉकेट देखकर उसका मन बदल गया और महिला के गले में चाकू रखकर उसके गले से सोने के दो लॉकेट लूटकर फरार हो गया।

लूट का पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जाँच कर रही है!