Road Safety Week : एरोबिक्स के साथ मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह: नियमों के पालन की दिलाई गई शपथ

Road Safety Week

Road Safety Week : बैकुंठपुर, कोरिया : भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी से आयोजित ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के तहत चौथे दिन, 4 जनवरी को कुमार चौक बैकुंठपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे की गरिमामयी उपस्थिति तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Road Safety Week : व्यायाम और जागरूकता का संगम
कार्यक्रम की शुरुआत बैनर-पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाते हुए की गई। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को एरोबिक्स के माध्यम से व्यायाम कराया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू द्वारा आत्मरक्षा हेतु ‘फ्री हैंड चाकू’ से बचने के गुर सिखाए गए।

अधिकारियों का संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे: उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को जागरूक करना है। परिवहन और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से ओवर-स्पीडिंग एवं अन्य नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि जीवन बचाना है।

कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी: उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार रवैया अपनाने और स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों के प्रति सजग रहने की सीख दी।

शपथ और अपील
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को सुरक्षित वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। यातायात विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें और सतर्क रहें।

उपस्थिति
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मधुकर, श्री जितेंद्र गुप्ता (सहायक संचालक, शिक्षा विभाग), CEO जनपद पंचायत बैकुंठपुर, यातायात प्रभारी श्री बीरबल राजवाड़े सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी छात्र और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मधुकर के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *