Road of Corruption : भ्रष्टाचार की सड़क बन रही है या ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारीगण मालामाल हो रहे हैं?

Road of Corruption : भ्रष्टाचार की सड़़क बन रही है या ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारीगण मालामाल हो रहे हैं?

Road of Corruption : भ्रष्टाचार की सड़क बन रही है या ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारीगण मालामाल हो रहे हैं?

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Road of Corruption : छत्तीसगढ़ राज्य में इन दिनों सड़कों में हुए गड्ढों को मरम्मत करने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है पर सड़क में हुए गड्ढों को मरम्मत करने के नाम पर ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी गण भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं !

Thailand Open International Games 2022 : थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 मे दंतेवाड़ा के चार खिलाडियो ने 3 स्वर्ण 1रजत के साथ फिर एक बार रचा इतिहास
Road of Corruption : भ्जिम्मेदार अधिकारी गण और ठेकेदार आंख बंद करके सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं ! सड़कों में डामर का उपयोग में लाया ही नहीं जा रहा है ! केवल गिट्टी और गिट्टी ही सड़क पर दिखाई दे रहा है !

अगर आपको यकीन नहीं आता हो तो बलौदाबाजार जिला के कसडोल तहसील के गायत्री चौक से सिरपुर मार्ग पर निकल जाइए ! आपको कहीं भी इस सड़क में डामर लगा हुआ दिखाई नहीं देगा क्योंकि डामर तो इन्होंने खरीदा ही नहीं है !

https://jandhara24.com/news/130914/upi-users/
जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का ! जब ऊपर भ्रष्टाचार का रुपया जाएगा तो सड़क मरम्मत के नाम पर केवल और केवल सड़कों पर गिट्टी ही नजर आएगा !

यह हम नहीं कहते , यह हमारे द्वारा खींचे गए बतौर सबूत फोटो में देखा जा सकता है !
आपको छत्तीसगढ़ राज्य में एक भी ऐसी सड़के नहीं मिलेगी जिसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मरम्मत कराया

Road of Corruption : भ्रष्टाचार की सड़़क बन रही है या ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारीगण मालामाल हो रहे हैं?
Road of Corruption : भ्रष्टाचार की सड़़क बन रही है या ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारीगण मालामाल हो रहे हैं?

जा रहा हो और सड़कों पर केवल गिट्टी और केवल गिट्टी ही दिखती नजर आएगी ! कहीं भी डामर का उपयोग नहीं किया जा रहा है , नाम मात्र का डामर जले हुए आइल में मिक्स करके सड़कों की मरम्मत

की जा रही है ! जो कि कुछ ही घंटों ( जी हां ! आपने सही पढा़ , कुछ ही घंटों ) में सड़़क मरम्मत की असलियत सामने आ जा रही है ! सड़़क मरम्मत करने के नाम पर इतना भ्रष्टाचार केवल और केवल वर्तमान सरकार में ही देखा जा सकता है !

गांव में बनने वाली सड़कों को ग्रामीण बड़ी आशा से देखते हैं और सोचते हैं कि विकास हमारे घर तक आ पहुंचा !
वह क्या जानते हैं कि विकास नहीं , भ्रष्टाचार की सड़क उनके घर तक आ पहुंची है !
जब सड़़क बनती है तो ग्रामीण बड़ी उम्मीद लगाए रहते हैं कि अब हमें भी शहरवासियों की तरह अच्छी

सड़कों पर चलने को मिलेगा ! पर सड़कों की हालत को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह सड़़क अभी कुछ दिन पूर्व ही बनी है !

और जिनकी देख-रेख में इन सड़कों पर किए जा रहे मरम्मत के कार्य को देखने की जिम्मेदारी रहती है वह अधिकारी गण ठेकेदार से रिश्वत खा कर / लेकर बयान देते हैं कि सड़क पर गारंटी है !!! अगर

उखड़ जाएगी तो ठेकेदार से फिर बनवा देंगे ,जैसे तुरंत बना देते हैं ठेकेदार सड़क को ?
गांव में बनने वाली सड़कों का पोल पहली बारिश में खूल जाती है ! जब गिट्टी सड़कों पर बिखर जाता है !

क्योंकि ठेकेदार गिट्टी में डामर के नाम पर जले हुए आईल को उपयोग में लाता है जो कि बरसात की पहली बारिश में ही बह जाता है ! सड़क की मरम्मत और रिपेयरिंग भी इसी तरह किया जाता है क्योंकि

जब सरपरस्त विभागीय मंत्री हो तो अधिकारी गण और ठेकेदार तो निरंकुश होंगे ही ! चाहे जनता लाख शिकायत करे , चाहे कितनी बार समाचार पत्र में छाप लो ! इनका कुछ नहीं बिगड़ता , ना किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाती है इन पर !

जनता की गाढ़ी कमाई से चुकाए गए टैक्स का ऐसा उपयोग केवल और केवल इन्हें ( अधिकारीगण और ठेकेदार को ) दिए जाने वाले संरक्षण और सरपरस्ती के चलते ही संभव है !

कब लगेगी लगाम

कब लगेगी लगाम , इन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी गण और ठेकेदारों पर ? जो सड़़क बनाने और उन्हें मरम्मत करने के नाम पर करोड़ों रुपया हर बार अंदर कर रहे हैं !

सड़़क के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रहे है ! सड़ी हुई गिट्टी डालकर , डामर को हजम कर जा रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU