Road of Corruption : भ्रष्टाचार की सड़क बन रही है या ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारीगण मालामाल हो रहे हैं?
भुवनेश्वर प्रसाद साहू
कसडोल समाचार
Road of Corruption : छत्तीसगढ़ राज्य में इन दिनों सड़कों में हुए गड्ढों को मरम्मत करने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है पर सड़क में हुए गड्ढों को मरम्मत करने के नाम पर ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी गण भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं !
Thailand Open International Games 2022 : थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 मे दंतेवाड़ा के चार खिलाडियो ने 3 स्वर्ण 1रजत के साथ फिर एक बार रचा इतिहास
Road of Corruption : भ्जिम्मेदार अधिकारी गण और ठेकेदार आंख बंद करके सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं ! सड़कों में डामर का उपयोग में लाया ही नहीं जा रहा है ! केवल गिट्टी और गिट्टी ही सड़क पर दिखाई दे रहा है !
अगर आपको यकीन नहीं आता हो तो बलौदाबाजार जिला के कसडोल तहसील के गायत्री चौक से सिरपुर मार्ग पर निकल जाइए ! आपको कहीं भी इस सड़क में डामर लगा हुआ दिखाई नहीं देगा क्योंकि डामर तो इन्होंने खरीदा ही नहीं है !
https://jandhara24.com/news/130914/upi-users/
जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का ! जब ऊपर भ्रष्टाचार का रुपया जाएगा तो सड़क मरम्मत के नाम पर केवल और केवल सड़कों पर गिट्टी ही नजर आएगा !
यह हम नहीं कहते , यह हमारे द्वारा खींचे गए बतौर सबूत फोटो में देखा जा सकता है !
आपको छत्तीसगढ़ राज्य में एक भी ऐसी सड़के नहीं मिलेगी जिसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मरम्मत कराया

जा रहा हो और सड़कों पर केवल गिट्टी और केवल गिट्टी ही दिखती नजर आएगी ! कहीं भी डामर का उपयोग नहीं किया जा रहा है , नाम मात्र का डामर जले हुए आइल में मिक्स करके सड़कों की मरम्मत
की जा रही है ! जो कि कुछ ही घंटों ( जी हां ! आपने सही पढा़ , कुछ ही घंटों ) में सड़़क मरम्मत की असलियत सामने आ जा रही है ! सड़़क मरम्मत करने के नाम पर इतना भ्रष्टाचार केवल और केवल वर्तमान सरकार में ही देखा जा सकता है !
गांव में बनने वाली सड़कों को ग्रामीण बड़ी आशा से देखते हैं और सोचते हैं कि विकास हमारे घर तक आ पहुंचा !
वह क्या जानते हैं कि विकास नहीं , भ्रष्टाचार की सड़क उनके घर तक आ पहुंची है !
जब सड़़क बनती है तो ग्रामीण बड़ी उम्मीद लगाए रहते हैं कि अब हमें भी शहरवासियों की तरह अच्छी
सड़कों पर चलने को मिलेगा ! पर सड़कों की हालत को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह सड़़क अभी कुछ दिन पूर्व ही बनी है !
और जिनकी देख-रेख में इन सड़कों पर किए जा रहे मरम्मत के कार्य को देखने की जिम्मेदारी रहती है वह अधिकारी गण ठेकेदार से रिश्वत खा कर / लेकर बयान देते हैं कि सड़क पर गारंटी है !!! अगर
उखड़ जाएगी तो ठेकेदार से फिर बनवा देंगे ,जैसे तुरंत बना देते हैं ठेकेदार सड़क को ?
गांव में बनने वाली सड़कों का पोल पहली बारिश में खूल जाती है ! जब गिट्टी सड़कों पर बिखर जाता है !
क्योंकि ठेकेदार गिट्टी में डामर के नाम पर जले हुए आईल को उपयोग में लाता है जो कि बरसात की पहली बारिश में ही बह जाता है ! सड़क की मरम्मत और रिपेयरिंग भी इसी तरह किया जाता है क्योंकि
जब सरपरस्त विभागीय मंत्री हो तो अधिकारी गण और ठेकेदार तो निरंकुश होंगे ही ! चाहे जनता लाख शिकायत करे , चाहे कितनी बार समाचार पत्र में छाप लो ! इनका कुछ नहीं बिगड़ता , ना किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाती है इन पर !
जनता की गाढ़ी कमाई से चुकाए गए टैक्स का ऐसा उपयोग केवल और केवल इन्हें ( अधिकारीगण और ठेकेदार को ) दिए जाने वाले संरक्षण और सरपरस्ती के चलते ही संभव है !
कब लगेगी लगाम
कब लगेगी लगाम , इन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी गण और ठेकेदारों पर ? जो सड़़क बनाने और उन्हें मरम्मत करने के नाम पर करोड़ों रुपया हर बार अंदर कर रहे हैं !
सड़़क के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रहे है ! सड़ी हुई गिट्टी डालकर , डामर को हजम कर जा रहे हैं