2022 (Road) संसदीय सचिव ने किया पलारी विकासखंड के सुंद्रावन में रोड कांक्रीटीकरण की भूमिपूजन

(Road)

हेमन्त मिश्रा

(Road) संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने पलारी विकासखंड के ग्राम सुंद्रावन में 33 लाख रु की रोड कांक्रीटीकरण की भूमिपूजन किया।

 

(Road) बलौदाबाजार। (Road) संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू ने ग्राम पंचायत सुन्द्रवन के विकास कार्यों 33 लाख रु की रोड कांक्रीटीकरण भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने किया।

(Road) सुश्री शकुन्तला साहू ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाई छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी प्रदेश के कृषकों का कृषि ऋण तत्काल माफ किए व जन घोषणा पत्र में किसानों को उनकी मेहनत के सम्मान उनकी उपज का पूरा मूल्य दिलाने के लिए 2500 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है यह पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य दे रही है।

(Road) सरकार की जन घोषणा के अनुरूप 2500 रु धान का मूल्य किसानों को दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत अंतर की राशि का भुगतान सीधे किसानों को किया जा रहा है ।

छत्तीसगढ़ सरकार सुराजी गांव योजना अंतर्गत के माध्यम से नरवा ,गरवा , घुरवा एवं बारी संरक्षण एवं संवर्धन का कार्यक्रम प्रारंभ किया है छत्तीसगढ़ सरकार गोधन या योजना से ग्रामीणों किसानों एवं पशु पालकों से 2 रु किलो की दर से गौठानो में गोबर की खरीदी की जा रही है ।

इससे ग्रामीणों ,किसानों एवं पशु पालकों इससे आर्थिक लाभ हो रही है, गोधन न्याय योजना से खुले में पशु चराई फसलों की चराई की वजह से होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी ,किसान दोहरी फसल ले सकेंगे इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगी ,गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार की जा रही है !

जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा ।हमारी सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब की गठन किए की है इससे युवाअपनी प्रतिभाओं को आगे ला सकेंगे ,युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन सांस्कृतिक खेल के लिए प्रतिवर्ष राजीव हुआ मितान क्लब को 1लाख रु देगी ।

also read : Election विधानसभा चुनाव 2023 की सुगबुगाहट, भाजपा मनेन्द्रगढ़ युवामोर्चा की बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से गांव में स्थित पहुंच विहीन संस्थानों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी भवन ,हॉस्पिटल ,राशन दुकान ,धान खरीदी केंद्र आदि सुगमता से आवागमन के लिए उन्हें पक्की सड़कों से जोड़ रही है , प्रदेश में पहली बार शिक्षा का अधिकार के तहत कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा एवं पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था की है । केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की तर्ज पर राज्य में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन कर रही है । हमारी सरकार राम वन गमन पथ के अंतर्गत जहाँ जहाँ भगवान श्रीराम जी के पद पड़े वहाँ को विकसित कर रहे है।

also read : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गणेश शंकर जायसवाल जी , ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष झड़ी राम कन्नौजे ,प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस संडी ,कांग्रेस नेता लक्मी नाथ साहू ,राजकुमार साहू ,मुरली साहू , विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ,अशोक साहू ,कांग्रेस नेता सुशील शर्मा , लोकेश कनोजे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस पलारी, सरपंच रूपेंद्र चतुर्वेदी ,परस राम आजाद, रिकू वर्मा ,युवा नेता महेन्द्र सुरतांगे,गनेशु राम सोनवानी ,नीलकमल आजाद ,बसंत कन्नौजे ,रविशंकर आजाद ,संतोष फेकर ,समारू पुरैना ,हीरालाल बघेल ,प्रकाश चन्द्र चतुर्वेदी, निरंजन आजाद ,सुखउ रात्रे ,पुनीत राम कन्नौजे परदेशी बघेल ,संतोष जायसवाल शिवचरण चतुर्वेदी ,घनश्याम चतुर्वेदी गजनद फेकर, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU