Election विधानसभा चुनाव 2023 की सुगबुगाहट, भाजपा मनेन्द्रगढ़ युवामोर्चा की बैठक सम्पन्न

Election

Election वरिष्ठों के मार्गदर्शन में काम करेगी भाजयुमों टीम: मनोज शुक्ला

Election मनेन्द्रगढ़। Election भारतीय जनता पार्टी अपनी आगामी रणनीति को लेकर जनता के बीच अब जाने की पूरी तैयारी में है विधानसभा चुनाव 2023 की सुगबुगाहट अब लगभग होने सी लगी है पिछले दिनों भाजपा युवामोर्चा के जिला बैठक के बाद अब कोरिया जिले में मंडलों के बैठकों का दौर जारी है !

Election इसी क्रम में कल भाजपा युवामोर्चा मनेन्द्रगढ़ मण्डल की बैठक भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में सम्प्पन्न हुई ,बैठक में भाजपा युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष व मनेन्द्रगढ़ के प्रभारी मनोज शुक्ला ने अपने जोशीले अंदाज में श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए !

Election उनकी पंक्तियों से अपने उद्बोधन की शुरुआत की उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि भारत कोई भूमि का टुकटा नही बल्कि, ये वंदन की धरती है अभिनन्दन की धरती है,ये अर्पण की भूमि है समर्पण की भूमि है यहाँ की नदी- नदी गंगा और कंकण- कंकण शंकर है की पंक्तियों से युवाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए युवाओं के अंदर जोश भरने का काम किया!

also read : Drunk नशे में धुत पति द्वारा गर्भवती पत्नी को जान से मारने की कोशिश

उन्होंने भाजपा के इतिहास को बताते हुए युवाओं को बताया कि किस तरह से 2 सीटों की शुरुआत से आज पूर्ण बहुमत तक सफर तय हुआ है उन्होंने कहा कि ये भारत भूमि हमारी माँ है और अपनी माँ के सेवा भावना से हमे राजनीति करनी है और अपने देश,धर्म संमाज के सेवा भावना से युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा !

उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए हर एक मतदान केन्द्र में 20 जवान तैयार करने को कहा,बेरोजगारी भत्ते को लेकर सरकार को घेरा, और किसानों के हित में लड़ाई लड़ने की बात कही,युवामोर्चा के बल पर 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आवाहन किया !

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आगामी सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आवाहन किया  शुक्ला ने कहा कि भाजपा युवामोर्चा अपने शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में रहकर सदैव पार्टी के रीति नीति के अनुसार कार्यों को गति प्रदान करेगा,बैठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवामोर्चा पार्टी के रीढ़ की हड्डिहै और पार्टी को मजबूती प्रदान करती है सभी को साथ मिलकर पार्टी का काम करना है उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और सदैव उनके साथ खड़े रहने का वादा भी किया !

also read : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

बैठक में मण्डल महामंत्री रामचरित दुवेदी,जेके सिंह महिलामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति प्रवीण सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अंकुर जैन महिलामोर्चा मण्डल अध्यक्ष गीता पासी,भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति रूबी पासी जिला मंत्री कोमल पटेल,आशीष मजूमदार,आनन्द ताम्रकार,प्रमोद बंसल,भाजयुमों के महामंत्री इवनिस खनूजा समेत भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU