Road : लापरवाही के कारण सड़क बना दलदल, कीचड़ से सराबोर

Road :

Road : मुर्र्म के जगह गढ्ढों पर डाला मिट्टी, सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील

Road : सुरजपुर। जिले के चर्चित विकास खण्ड प्रेमनगर में प्रशासन के उदाशीनता से ग्रामीण परेशान है। सुरजपुर से तारा मार्ग की सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन बाँधित हो रहा है। आम जन को आने जाने में परेशानी हो रहा है।

also read : devotion : खुर्सीपार में कल से बहेगी शिव भक्ति की धारा,दस दिनों तक होगा भक्ति का संगम

Road : जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग का कार्य था स्थाई रूप से सड़क में गिट्टी सहित अन्य सामग्री डाल कर सड़क को आवागमन के लिए बनाया जाए किंतु विभाग द्वारा सड़क में मिट्टी नुमा मिट्टी डालकर कीचड़ कर दिया गया है। ये कीचड़ रोपा लगाने वाले खेत की तरह दिख कीचड़ हो गया है।

Road :सड़क की इतनी खराब दुर्दशा  कि आने जाने वाले राहगीर फिसल कर गिर रहे है। ऊपर से होने वाले बारिश से मिट्टी में कीचड़ और सड़क पर बनने गढ़ढो में पानी एकत्रित हो रहा है। जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चो के कपड़ा गन्दा हो रहा है।

वहीँ नगर प्रशासन का कार्य था कि प्रेमनगर नगर पंचायत के नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है।

नगर पंचायत के सीएमओ ने लोकनिर्माण विभाग का सड़क होना कह कर पल्ला झाड़ रहे है। और लोकनिर्माण विभाग मिट्टी डाल कर सड़क को बर्बाद करने में कोई परहेज नही कर रहा है।

लोकनिर्माण विभाग व नगर पंचायत प्रेमनगर को बारिश से पूर्व ही लोगो के आवागमन के लिए व्यवस्था दूरस्थ करना था।

सड़क में बने गढ़ढ़ो में क्रेशर दस्ट या जीरा गिट्टी डाल कर सड़क को आवागमन के लिए बनाया जा सकता है किंतू विभाग द्वारा खेतो से मिट्टी निकालकर ही सड़क में डाल कर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ रहे है।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU