road accident: भीषण सड़क हादसा…तेज रफ्तार ने ले ली 6 सफाईकर्मियों की जान

road accident

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना थाना फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के इब्राहिमबास गांव के पास हुई. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में लगे मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी.

सुबह लगभग 10 के आसपास यह हादसा हुआ. 11 सफाईकर्मी अपने काम में लगे हुए थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार पिकअप ने इनको जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि 6 सफाईकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई . 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.   वही जिला प्रशासन ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को मुआवजे और घायलों के इलाज का आश्वासन दिया  है.