इटावा: थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दी। हादसे में मामा शिवशंकर (30) और भांजा सर्वेश कुमार (28) जान गंवा बैठे। दोनों बाइक पर घर बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सर्वेश कुमार कानपुर देहात के निवासी थे और उनकी बहन की शादी 29 नवंबर को होने वाली थी। कार्ड बांटकर दोनों बाइक से लौट रहे थे कि उनकी बाइक आगे जा रही उरई डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मामा शिवशंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सर्वेश को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। कुछ घंटों बाद सर्वेश ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे ने परिवार और गांव में गहरा शोक पैदा कर दिया है। शादी की तैयारियों में खुशियों भरा माहौल अचानक मातम में बदल गया। दुल्हन और परिवारजन हादसे से स्तब्ध हैं और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।