जांजगीर/कवर्धा। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को जांजगीर और कवर्धा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 1 व्यक्ति की मौत और 10 लोग घायल हो गए।

पहली घटना – जांजगीर-चांपा:
सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद के पास एक बेकाबू मालवाहक वाहन पेड़ से टकरा गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार पांच लोग घायल हुए, जिन्हें चांपा के बीडी महंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जांच सारागांव पुलिस कर रही है।
दूसरी घटना – कवर्धा:
रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर दशरंगपुर जिला सहकारी बैंक और शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर कुल छह लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुजुर्ग महिला एकमात्र यात्री रही जो गंभीर रूप से घायल नहीं हुई।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसों की यह चेतावनी है कि ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।