Road accident : सड़क दुर्घटना रोकने बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक ने किया सख्त रूख अखि्तयार

Road accident :

Road accident  मालवाहक वाहन में सवारी भरकर चलने वाले 02 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस किया गया निरस्त

03 अन्य वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी

Road accident  बलौदाबाजार ! जिले में अब मालवाहक वाहनों मे सवारी ढोना भारी पडेगा और बलौदाबाजार मे पिछले दिनों हुए हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सड़क दुर्घटना को रोकने सख्त रूख अखि्तयार किया है और पुलिस की अनुशंसा पर आरटीओ विभाग ने पिछले दिनोंमालवाहक दुर्घटनाओं के दो वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त कर दिया है तथा तीन की प्रक्रिया जारी है !

मालवाहक वाहनों में सवारी करना एक प्रकार से अपनी जान जोखिम में डालकर सवारी करना है। अधिकतर मामलों में नासमझी, जल्दबाजी में अथवा कुछ पैसे बचाने के फेर में लोग मालवाहक वाहनों में सवारी करते हैं, जो कि सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं, जिससे जान एवं माल दोनों का नुकसान होता है। पिछले कुछ दिनों में जिले में मालवाहक वाहनों में सवारी करते हुए दो बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हुई है, जिसमें काफी संख्या में लोगों की मृत्यु भी हुई थी।

Illegal sand trade : प्रशासन के नाक के नीचे फल फूल रहा अवैध रेत का कारोबार

इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकशदीपक कुमार झा के निर्देशन एवं सचिन्द्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान के रूप में आग्रह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम, वार्ड, नगर आदि स्थलों में पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं विशेष रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी के रूप में सफर नहीं करने हेतु लगातार संदेश देकर आग्रह कि जा रहा है।

साथ ही यातायात पुलिस द्वारा अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात बलौदाबाजार के नेतृत्व में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी लगातार की जा रही है। इन सबके बावजूद भी कई वाहन चालक अपने मालवाहक वाहनों में लोगों को सवारी के रूप में बैठाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे इस प्रकार के अड़ियल एवं आदतन वाहन चालकों पर कार्यवाही करना भी बहुत जरूरी हो गया है।

इस प्रकार मालवाहक वाहनों में सवारी भरकर सड़क दुर्घटना करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। कार्यवाही के प्रथम चरण में 02 मालवाहक वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ कार्यालय के माध्यम से निरस्त किया गया है। इसी प्रकार 03 अन्य मामलों में भी मालवाहक वाहन के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की भी प्रक्रिया अभी जारी है।

01. पहले प्रकरण में थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोडा में मालवाहक वाहन में सवारी भरकर जाते हुए सड़क दुर्घटना में 06 लोगों की मृत्यु एवं अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें कार्यवाही करते हुए मालवाहक वाहन पिकअप क्र. CG22 W2417 के चालक त्रिलोकी पैकरा पिता खुबीराम पैकरा निवासी गौरा चौक ग्राम नायकटांड लटुवा थाना सिटी कोतवाली का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया है।

Illegal sand trade : प्रशासन के नाक के नीचे फल फूल रहा अवैध रेत का कारोबार

02. दूसरे प्रकरण में पुलिस चौकी गिरोधपुरी क्षेत्र अंतर्गत मालवाहक वाहन में सवारी भरकर चलते हुए महाराजी तिराहा मोड जोंक नदी पुलिया के पास एक्सीडेंट कर दिया गया, जिसमें कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस प्रकरण में भी कार्यवाही कर मालवाहक वाहन पिकअप क्र. CG22 M08781 के चालक राकेश साहू पिता रामायण साहू निवासी वीरनारायणपुर सोनाखान का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU