Illegal sand trade : प्रशासन के नाक के नीचे फल फूल रहा अवैध रेत का कारोबार

Illegal sand trade :

Illegal sand trade शिकायत के बावजूद कार्यवाही को लेकर प्रशासन मौन

गुंडागर्दी के दम पर रेत का अवैध उत्खनन

Illegal sand trade भानुप्रतापपुर। अवैध रेत उत्खनन को लेकर कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल ब्लाक हमेशा सुर्खियों में रहा है। पिछले वर्ष भी गुंडागर्दी के दम पर रेत का अवैध उत्खनन किया गया। इस वर्ष भी यही नजारा देखने को मिल रहा है। वही अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर स्थानीय और जिला प्रशासन मेहरबान है।

क्षेत्र की नदियों से खुलेआम धड़ल्ले के साथ अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कर रेत ठेकेदार ऊंचे दामो पर बेचा जा रहा है। खनिज विभाग से लेकर दुर्गुकोंदल तहसीलदार कृष्णा पाटले को भी कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी उनके द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही हैं, जिससे इस कार्य में प्रशासन की संलिप्तता भी नजर आ रही है। अधिकारी चुपचाप बैठ कर तमाशा देखने में लगे हुए हैं।

ग्राम पंचायत परभेली के आश्रित ग्राम भेलवापनी में अवैध रेत का कारोबार पिछले एक महीने से जारी हैं। चैन माउंटेन की सहायता से रेत उत्खनन कर बड़े शहरों में अब तक सैकड़ो ट्रिप हाइवा रेत खपा चूके हैं। गांव के लोगों को फर्जी लीज दिखा कर ग़ुमराह किया जा रहा है। क्षेत्र की नदियों से भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य विगत कई महीनों से रुक रुक कर जारी है। जिम्मेदार विभाग की चुप्पी से रेत माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। तहसीलदार को पिछले चार दिनों से लगातार शिकायत किया जा रहा है लेकिन शिकायत किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

Ultimatum कलेक्टर का अल्टीमेटम आया काम,आज से प्रारंभ हुआ खोखली बायपास रोड़, देखिये Video

नदियों से प्रतिदिन 125 से 150 हाइवा रेत निकाली जा रही हैं पर खनिज विभाग के कानो में जु तक नहीं रेंग रही है। इस अवैध कारोबार से राजस्व विभाग को तो चूना लग ही रहा है साथ ही क्षेत्र की नदियों से रेत भी गायब होती जा रही है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध रेत उत्खनन करने वालों की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ होने के कारण अधिकारीयों पर कार्यवाही को लेकर दबाव बना रहता है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो कोई प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में उत्खनन करने में लगे हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU