:देवाशीष झा:
69 वें SGFI स्कूल नेशनल गेम बनारस उत्तरप्रदेश मे 19 से 21 नवम्बर को सम्पन्न हुआ। जिसमें राह एकेडमी राजनांदगांव की तीरंदाजी खिलाडी ऋचा चौरसिया ने हरियाणा के साथ हुए टीम मैच में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हरियाणा को हराकर कांस्य पदक पर निशाना साधा है।
शहर में चल रहे तीरंदाजी प्रशिक्षण पुलिस लाइन रक्षित आरक्षित केंद्र जिला राजनांदगांव पुलिस प्रशासन एवं स्वर्गीय अभिलेख अग्रहरि फाउंडेशन के संयुक्त योगदान द्वारा शहरी, ग्रामीण एवं वनाचल से मानपुर मोहला के बच्चों को निःशुल्क तीरंदाजी का प्रशिक्षण विगत 5 साल से दिया जा रहा है।
आई.बी. ग्रुप ने दिया गरीब बच्चों को तीर और धनुष
प्रत्येक वर्ष ग्रीष्म कालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें आई.बी. ग्रुप द्वारा बच्चों को डाइट और खेल सामग्री वनांचल क्षेत्र एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें आधुनिक सामग्री उपलब्ध कराया जाता है। जिला पुलिस प्रशासन के संरक्षण में तीरंदाजी का प्रशिक्षण में प्रतिदिन सुबह साम 40 बच्चे तीरंदाजी का गुर सीख रहे है।