Revenue Patwari Association : राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है पटवारी

Revenue Patwari Association :

Revenue Patwari Association राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है पटवारी

Revenue Patwari Association सक्ती !  जिले में राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर सक्ती जिले के पटवारी अपनी प्रमुख मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है पटवारी संघ के द्वारा कहा गया कि हम लोग समय समय पर पत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अनेकों बार पत्र ब्यवहार किया गया लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नही की गई !

पटवारी संघ के अध्यक्ष संजय गबेल ने बताया कि पटवारी संघ के आह्वान पर प्रदेश भर में पटवारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है पटवारी संघ ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सक्ती जिला के संगठन के द्वारा दिसम्बर 2020 में भी आंदोलन किया गया था जिस पर राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था जिस में राजस्व मंत्री ने कुछ मागो को स्वीकृत भी किया गया था किन्तु आज तक क्रियान्वयन नही हुआ और पटवारियों की समस्याओं और मांगो का उचित निराकरण नही किया गया इस कारण प्रदेश के पटवारियों में भारी रोष है जिसके बाद सभी पटवारी द्वारा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया ।

धरना प्रदर्शन में सभी प्रांतीय , जिलाध्यक्षो व सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से मांगे पूर्ण न होने की स्थिति में अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने निर्णय लिया गया है वही अपनी 9 सूत्रीय मांगों में कहा गया कि पटवारियों को स्टेशनरी भत्ता , अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता , पटवारियों को मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ,पटवारी भर्ती में योग्यता स्नातक किया जाये व बिना किसी विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नही किया जाए !

District Consumer Commission : जिला उपभोक्ता आयोग ने कृषक को दिलाया 7 लाख का मुआवजा

वहीं आज दिनांक 23/05/2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व निरीक्षक संघ जिला शाखा सक्ति के राजस्व निरीक्षक, राजस्व पटवारी संघ जिला सक्ती के धरना स्थल पहुँच कर नैतिक समर्थन कर उत्साह वर्धन किया गया। एव जिला कार्यालय मे उपस्थित होकर अधीक्षक भू अभिलेख आशीष पटेल को ज्ञापन दिया गया धरना स्थल में राजस्व पटवारी संघ जिला सक्तीजिला अध्यक्ष संजय गवेल,
सक्ति अध्यक्ष प्रमोद चंद्रा, बाराद्वार अध्यक्ष मनहरन राठौर, अड़भार अध्यक्ष दिग्विजय गाबेल, मालखरौदा अध्यक्ष अशोक बनर्जी, डभरा अध्यक्ष लालू जिला के वरिष्ठ पटवारी हरिशंकर , जय देवांगन, उमेश पटेल, हेमन देवांगन,अमित त्रिपाठी, युनुस परवेज़, कुंजन, अमरनाथ, गीता कंवर, सुनीता राठिया चंद्रेश राठौर, अंकितेश पटेल, राजेंद्र चंद्रा, लखन पूरी, हरिशंकर , महेंद्र चंद्रा, उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU