Revenue collection राजस्व वसूली के लिए 5 दिसंबर से निगम लगाएगा विशेष शिविर

Revenue collection

Revenue collection प्रथम चरण में 22 वार्डो में लगाया जाएगा शिविर

Revenue collection धमतरी/नगर निगम धमतरी राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है नगर निगम आयुक्त विनय कुमार ने राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्ड वार शिविर आयोजित कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य संपादित करने का निर्देश दिया है।

Revenue collection निगमायुक्त विनय कुमार ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम के राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुई है, वित्तीय वर्ष 2022-22 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संपत्तिकर समेंतिक कर,जलकर,शिक्षाउपकर,दुकान किराया एवम अन्य राजस्व करो की बकाया एवम सनहाल वसूली हेतु 5 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित स्थानों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हर वार्ड में 2 दिन लगाया जाएगा शिविर

Revenue collection प्रथम चरण में 22 वार्डों में शिविर लगाया जा रहा है जिसमें 5 व 6 दिसंबर को रिसाई पारा पूर्व वार्ड के गायत्री मंदिर परिसर एवं बासपारा वार्ड के समुदायिक भवन में , 7 व 8 दिसंबर को नयापारा वार्ड के समुदायिक भवन एवं मराठा पारा वार्ड के दाजी मराठी स्कूल के पास, 9 व 10 दिसंबर को साल्हेवार पारा के जय स्तंभ सामुदायिक भवन एवं ब्राह्मण पारा वार्ड के श्रीवास्तव चौक मंच में , 12 व 13 दिसंबर को महंत घासीदास वार्ड के बनिया तालाब पार एवं लाल बगीचा वार्ड के हनुमान मंदिर चौक में,14 व 15 दिसंबर को सुभाष नगर वार्ड के आंगनबाड़ी एवं नवागांव वार्ड के उमंग चौक में , 16 व 17 दिसंबर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के फायरब्रिगेड ऑफिस एवं जोधपुर वार्ड के साहू पारा में, 19 व 20 दिसंबर को कोस्टापारा वार्ड के भगत चौक एवं डाकबंगला वार्ड में कला मंच भवन में, 21 व 22 दिसंबर को दानीटोला वार्ड के भक्तिन गुड़ी चौक एवं रामपुर वार्ड के सत्संग भवन में , 23 व 24 दिसम्बर को महात्मा गांधी वार्ड के सोनकर समाज भवन एवं रामसागर पारा वार्ड के गौरव पथ सुलभ शौचालय के पास में, 26 व 27 दिसंबर को टिकरापारा वार्ड के शिशु मंदिर आंगनबाड़ी एवं बनियापारा वार्ड के दुर्गा चौक में, 28 व 29 दिसम्बर को रिसाइपारा पश्चिम वार्ड के नगर पालिक निगम स्कूल भवन एवं मोटर स्टैंड वार्ड के आदर्श महिला बाल समाज भवन में शिविर आयोजित की जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU