कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के बांधा टोला में सेप्टिक टैंक से मिली 20 वर्षीय कामिनी निषाद की सड़ी-गली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका होने वाला ससुर जहल पटेल (50) निकला। पुलिस जांच में सामने आया है कि लड़की दूसरी जाति की थी और बेटे से उसका रिश्ता आरोपी को मंजूर नहीं था, इसी वजह से उसने हत्या कर दी।

घटना 4 नवंबर 2025 की दोपहर की है। आरोपी ने पत्नी के इलाज के बहाने अपने दोनों बेटों को घर से बाहर भेज दिया। घर में अकेले होने पर उसने कामिनी का गला दबाकर बेहोश किया, फिर उसके मुंह में कीटनाशक डाल दिया। मौत के बाद शव को घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया।
शाम को बेटे के लौटने पर आरोपी ने कामिनी के घर छोड़कर चले जाने की झूठी जानकारी दी। बाद में 7 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस को परिजनों के विरोधाभासी बयानों से शक हुआ, जिसके बाद कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।