रिटर्निंग आफिसर और एसडीएम ने नगरीय एवं पंचायत के सेक्टर अधिकारी की ली बैठक …

भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार आगामी नगर पंचायत एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से आज भानुप्रतापपुर के एसडीएम और रिटर्निंग आफिसर गंगाधर वाहिले ने भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के 2 एवं जनपद पंचायत के 16 सेक्टर अधिकारी की बैठक तहसील सभा कक्ष भानुप्रतापपुर में ली। आज के बैठक को संबोधित करते हुए रिटर्निंग आफिसर ने सभी को निर्देशित देते हुए कहा कि सभी अपने अपने सेक्टर के मतदान केद्रों का निरीक्षण कर लिए है और मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी एएमएफ के निर्धारित प्रपत्र में आज जमा करें। सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केंद्रों में जायेंगे और एएमएफ के साथ साथ मतदान दिवस के रूट चार्ट, कम्यूनेशन प्लान, वर्नलेबल मतदान केंद्रों का चिन्हांकन एवं मैपिंग साथ में सेक्टर अधिकारी का निर्धारित रिपोर्ट भरकर जमा करेंगे। आज के प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर ने निर्वाचन कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले पूर्व तैयारी कर ले एवं निर्वाचन के दौरान मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान दिवस एवं मतदान दलों को सकुशल संग्रहण वितरण केंद्रों तक पंहुचाने के बारे में आयोग के दिये निर्देशों से अवगत कराया।

इसके साथ ही मतदान दिवस के मतदान केेंद्रों के पंहुच मार्गो का भी अवलोकन कर लगने वाले आवश्यक वाहनों का मांग बनाने को भी निर्देशित किया गया। इसी तरह प्रत्येक मतदान केंद में मोबाईल कनेक्टीवेटी उपलब्ध है या नहीं इसकी भी जांच किया जाना है। यदि किसी मतदान केंद्र में मोबाईल कनेक्टीविटी नहीं है तो मतदान दिवस को ऐसे चिन्हांकित मतदान केंद्रों में रनर की नियुक्ति की जावेगी। नगर पंचायत में इस बार ईव्हीएम से होगा निर्वाचन जिसके लिए सेक्टर अधिकारी भी ईव्हीएम की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो जाये। इसी प्रकार पंचायत चुनाव में मतपत्र से मतदान होगा।

जिसमें एक मतदाता चार मत देगा। पंच,सरपंच,जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का इसलिए सेक्टर अधिकारी मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण में उपस्थित होकर पूरी मतदान प्रक्रिया से अवगत हो जाये। आज के बैठक में एसडीएम भानुप्रतापपुर गगंगाधर वाहिले, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा,सहायक रिटर्निंग कृष्णा पाटले,निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर के साथ साथ सभी सेक्टर अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।

Related News

Related News