Retired woman payer रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए दोनों लिपिक निलंबित

Retired woman payer

Retired woman payer लिपिकों की डिमांड से त्रस्त रिटायर्ड भृत्य सुरेखा

Retired woman payer महासमुंद । सेवानिवृत्त महिला भृत्य से पेंशन और जीपीएफ प्रकरण के निपटारा के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए पशु चिकित्सा विभाग के दो लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सेवानिवृत्त भृत्य सुरेखा राउत ने बताया कि वह शासकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र अंजोरा से 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुईं।

Retired woman payer सेवानिवृत्ति के बाद उसका पेंशन और जीपीएफ प्रकरण का काम चल रहा था जिसे बनाने के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं महासमुंद कार्यालय के सहायक ग्रेड-1 उमाशंकर गुप्ता एवं सहायक ग्रेड-2 सविता त्रिपाठी ने रुपए की मांग की। पूर्व में दो किश्त में 57 हजार रूपए रिश्वत के तौर पर ले लिया था बावजूद काम नहीं कर रहे थे और 40 हजार रूपए की मांग फिर की गई थी जिसे बुधवार को देने का करार था।

Retired woman payer लिपिकों की डिमांड से त्रस्त रिटायर्ड भृत्य सुरेखा ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत कर दी। बाद योजनाबद्ध तरीके से बुधवार को उन्हे 39 हजार रूपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर दोनों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (नियंत्रण, वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(ख) 2 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU