Retired jawan : सेवानिवृत्त होकर घर लौटे सेना के जवान का फूल माला पहनाकर धूमधाम से किया गया स्वागत

Retired jawan :

Retired jawan : सेवानिवृत्त होकर घर लौटे सेना के जवान का फूल माला पहनाकर धूमधाम से किया गया स्वागत

Retired jawan : चारामा !  भारतीय सेना में 19 साल की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर घर लौटे सेना के जवान का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के नेतृत्व में उनके गृह ग्राम मुदखुसरा के नौजवानों परिजनों एवं अन्य लोगों के द्वारा धूमधाम से फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया ।

Retired jawan :  सेवानिवृत्ति के बाद इस तरह का स्वागत सत्कार पाकर सैनिक सुरेंद्र कुमार सिन्हा गदगद हो गए। सबसे पहले उनका स्वागत भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा रायपुर में किया गया।

रायपुर के बाद उन्हें स सम्मान चारामा नगर लाया गया, जहां बस स्टैंड परिसर में स्थित भारत माता की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया, वहीं पर सभी लोगों के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया !

Retired jawan : भारत माता की जय के नारे लगाए गए। सुरेंद्र कुमार सिन्हा के चेहरे की खुशी बयान कर रही थी कि उन्होंने भारतीय सेना में जो कर्म किया था जिसकी वजह से लोग उनके साथ खड़े होकर उनकी सेल्फी ले रहे थे उनकी फोटो अपने मोबाइल पर कैद कर रहे थे !

यह उनके लिए बड़े गर्व का समय रहा, जहां उनके स्वागत सत्कार के बाद हाथों में तिरंगा लेकर गांव के युवक उनके सहपाठी परिजन सभी मोटरसाइकिल और कार रैली निकालकर नगर चारामा से ग्राम आवरी होते हुए ग्राम मुडखुसरा पहुंचे ,जहां ग्राम आवरी और मुड़खुसरा में उनका जबरदस्त स्वागत सम्मान किया गया !

Retired jawan :गांव की महिलाओं उनके साथ पढ़ने वाले सभी युवक-युवतियों गांव के ग्रामीणों के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर वहां भी स्वागत किया गया।

अंत में ग्राम मुडखुसरा में परिजनों के द्वारा उनका स्वागत सत्कार करने के बाद एक संबोधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 17 जुलाई 2003 को भारतीय सेना में उनका चयन सिपाही के पद पर हुआ था, भारत के विभिन्न जगहों पर उन्होंने ड्यूटी की ।

Retired jawan : भारत पाकिस्तान से सीमा सहित अन्य कई सीमा पर भी उन्होंने अपनी लगातार सेवाएं दी। वर्तमान में वे आर्मी मेडिकल कोर में पदस्थ थे और उनका प्रमोशन 2019 में सिपाही से नायक पोस्ट पर हुआ।

जहां 19 वर्ष की अवधि पूर्ण करने के बाद वर्तमान में मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल से सेवानिवृत्त हुए ।

Retired jawan : उन्होंने बताया कि लगातार 2 वर्षों तक पूरे कोरोना काल में उन्होंने आमजन की सेवा की।वे एक सामान्य किसान परिवार से हैं जिनका जन्म 31 दिसंबर 1982 को हुआ, अपनी प्राइमरी शिक्षा ग्राम मैं ग्रहण करने के बाद माध्यमिक शिक्षा उन्होंने पास के गांव आवरी में की !

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई बालक हाई स्कूल में पूर्ण करने के बाद बीटीआई कांकेर से अपना स्नातक कर रहे थे !

Retired jawan : इसी दौरान आर्मी में जाने का जुनून लगातार उन पर छाया रहा और वैकेंसी निकलने पर उन्होंने सेना में चयन हेतु प्रयास किया,जहा उनका 17 जुलाई 2003 मैं चयन हुआ, 19 वर्षों के अनुभव को उन्होंने सबके बीच रखा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी ने उन्हें उनके घर तक विदाई दी ।

उन्होंने अपने विदाई के इस समारोह को इतना उत्साह पूर्वक बनाए जाने पर भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि एक सैनिक के लिए इससे बड़ा सम्मान का वक्त नहीं हो सकता, कि उसकी सेवानिवृत्ति पर उसे इस तरह का सम्मान दिया जाए।

Retired jawan : यह बहुत गर्व का विषय है और इसी तरह अन्य सभी सैनिक सहित अन्य शासकीय नौकरियों से अपनी सेवा देकर रिटायर्ड होने वाले सभी का सम्मान होना चाहिए ,यह बहुत गर्व का विषय है।

पूर्व भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का उन्होंने आभार व्यक्त किया । और उनके साथ जुड़कर सेवा के कार्य करने की बात कही ।उन्होंने बताया कि आगे भी वह समाज की सेवा गांव की सेवा में लगातार कार्य करते रहेंगे।

यह बता दें कि सुरेंद्र कुमार सिन्हा महज 40 साल के हैं और आगे जीवन यापन हेतु शासकीय तैयारी करने के अवसर ढूंढने की बात कही।

उनका एक पुत्र आराध्य सिन्हा कक्षा छठवीं और बेटी अदिति सिन्हा कक्षा चौथी में पढ़ते हैं दोनों ही अपने पापा के इस सम्मान पर अपना भी गर्व महसूस करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें भी अपने पापा की तरह आर्मी में ज्वाइन कर भारत माता की सेवा भारतीय सेना में करना है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

धर्मपत्नी किशोरी सिन्हा, भाई टोकन सिन्हा ,देव कुमार सिन्हा ने बताया कि एक परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशी और गौरव का विषय होता है कि उनके परिवार के सदस्य जब देश की सेवा करने के बाद घर लौटता है तो उसका इतना जोशीला रूप से स्वागत यह पूरे परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

वही सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने वर्तमान में युवक-युवतियों को पढ़ लिख कर भारतीय सेना ज्वाइन करने और अपने कैरियर बनाने और साथ ही साथ भारत मां की सेवा करने की अपील की ।

Koriya Police : मध्यप्रदेश की अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

इस संपूर्ण कार्यक्रम में कांकेर जिला सैनिक परिषद के अध्यक्ष रवि कुमार साहू, पूर्व सैनिक आनंद नेताम तहसीलदार कांकेर, मुकेश सिन्हा नायब तहसीलदार ,सचिव डीके जैन, मीडिया प्रभारी नरेश कुमार गंगवार ,सह सचिव राजेश जैन, पूर्व सैनिक पुरुषोत्तम साहू, नूर अली ,अरविंद जैन ,जगदेव नेताम बालाजी, जितेंद्र बघेल, बालोद जिला सेवा संघ परिषद से जगमोहन साहू,घनश्याम जुर्री, सहित ,शिक्षक राजेश यादव अन्य पूर्व सैनिक सहित बड़ी संख्या में नौजवान युवक ग्रामीण व परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU