Koriya Police : मध्यप्रदेश की अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

Koriya Police :

Koriya Police : मध्यप्रदेश की अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

Koriya Police : कोरिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था।

Koriya Police :

Koriya Police : उसी के तहत थाना मनेन्द्रगढ़ में मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मध्यप्रेदश से लालपुर होते हुये एक स्कूटी होण्डा एक्टिवा 6 जी क्रमांक सीजी 16 सीएन 3400 में अवैध शराब परिवहन कर बिक्री हेतु मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहा है, कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी की घेराबंदी करने थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम कार्यवाही हेतु रवाना हुई।

also read : Amrit Mahotsav : विधायक लालजीत सिंह राठिया की अपील पर अमृत महोत्सव के तहत लगाया जा रहा हर घर तिरंगा

Koriya Police : मुखबीर सूचना पर बताये गये स्थान पर लालपुर सेंटपेट्रिक स्कूल के पास घेराबंदी का एक व्यक्ति स्कुटी के साथ पकड़ा जिसका नाम पूछने पर अपना नाम मो० गफ्फार अंसारी बताया, जिसके कब्जे से स्कूटी में चार पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, कुल 34 लीटर 500 मिलीलीटर कीमती 20,500 / रूपये एवं स्कूटी कीमत 60,000 / रूपये का मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत घटना घटित करना सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप निरीक्षक बी0के0 सिंह, प्रधान आरक्षक इस्तेयाक खान, आरक्षक, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, विजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU