Respect the national flag : देश के हर नागरिक का कर्तव्य है राष्ट्रध्वज का सम्मान करना : अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह
Respect the national flag : कोरिया। जिस प्रकार देश में घर-घर तिरंगा अमृत उत्सव मनाया जा रहा हैऔर सभी जिम्मेदार संगठनों के द्वारा हर घर तिरंगा फहराने के लिए वितरण किया जा रहा है नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने उन तमाम संगठनों से अपील की है कि राष्ट्रीय ध्वज वितरण करते समय राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के लिए भी उनहे बताएं यह देश के सम्मान और गौरव का प्रतीक है।
भारत के नागरिक 15 अगस्त को जहां भी संभव हो, गर्व से तिरंगे को फहराकर राष्ट्र के प्रति अपना प्रेम तथा सम्मान व्यक्त करते हैं। सायंकाल के समय वही झंडे कचरे के डिब्बे या सीवेज पाइप में पडे दिखाई देते हैं, हम सडकों पर इन झंडों को पडे हुऐ देखते हैं। लोग भूल जाते हैं कि ये तिरंगे का अपमान है। अनेक बार झंडों को कूडे के साथ जला दिया जाता है। प्रत्येक नागरिक को हमारे राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान रखना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने सभी से की अपील राष्ट्रीय ध्वज का करें सम्मान
Respect the national flag : आजादी के 78वे अमृत उत्सव पर घर-घर तिरंगा फहराया जा रहा है झंडा फहराने से पहले झंडा को सम्मान पूर्वक फहराया जाए इस बात का ध्यान रखने को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में जान लें ये जरूरी बातें लाखों घरों पर अब तिरंगे लहरा रहे हैं तथा यह क्रम जारी है। अचानक अब मौसमी बारिश एवं तेज हवाओं के प्रभाव व अन्य कारणों की आशंका के चलते तिरंगा को सुरक्षित रखा जा सके लोगों को जानकारी देने के साथ उनसे अपील की है कि वे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सभी नियम-कायदे का पालन करना चाहिए बहरहाल, बात 20X30 इंच के तिरंगों की है जो बस्तियों से लेकर आलीशान मकानों में लहरा रहे हैं।
इस बार अगस्त में मौसम का रुख बदला हुआ है। लेकिन मौसम विभाग ने संभावना जरूर बताई है। ऐसे में बारिश व हवा से तिरंगे निकलकर सड़क पर आ सकते हैं। इसे लेकर लोगों का इसका खास ध्यान रखना रहना चाहिए15 अगस्त के बाद में तिरंगे को उतारकर ड्राइंग रूम में दीवाल पर कम से कम साढ़े चार फीट की ऊंचाई पर लगा लें या अगले राष्ट्रीय पर्व पर लगाने के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने इसे लेकर सभी सम्मानित नागरिकों से निवेदन की है कि जो लोग झण्डा संभालने में सक्षम नहीं हैं उन लोगों के लिए नगर पालिका जिस तरह अनंत चतुर्दशी पर गणेश विर्सजन को लेकर जोन वार, वार्ड वार मूर्ति संग्रहण या कुण्ड बनाए गए थे, उसी तर्ज पर बैकुंठपुर नगरपालिका तिरंगे के सम्मान के मद्देनजर ऐसी स्थिति से बचने के लिए वार्ड वार स्थान चिन्ह अंकित करें । लोग यहां तिरंगे को सम्मान पूर्वक संग्रहणकर जमा करेंगे और नगरपालिका बैकुंठपुर कोरिया इन तिरंगों को सुरक्षित रखने का इंतजाम करेगा या वैधानिक नष्टीकरण की प्रक्रिया अपना सकती है।
झंडा फहराने या उतारने की विधि के समय झंडे की ओर मुख करके सावधान होकर खड़े रहें।
बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज का खिलौने के रूप में उपयोग न करने दें
प्लास्टिक के झंडे न खरीदें और न ही उपयोग करें
शर्ट की जेब आदि पर पिन लगाने के लिए कागज के झंडों का उपयोग न करें
झंडे का उपयोग बैनर या सजावट के लिए न करें
झंडे को जमीन पर न गिरने दें
झंडे का उपयोग पोशाक या वर्दी के रूप में न करें
Respect the national flag : यदि आप किसी व्यक्ति या संस्था को राष्ट्रध्वज का अपमान करते हुए पाते हैं, तो उन्हें इसके बारे में अवगत कराएं या तुरंत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करें। स्मरण रखें, यह एक ऐसा अपराध है जिसके लिए जेल की सजा हो सकती है दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है भारत माता की जय