Resignation : पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी-सीईओ का इस्तीफा

Resignation of MD-CEO of Paytm Payments Bank

  बेहतर करियर के लिए सुरिंदर चावला ने लिया फैसला
26 जून को रिलीव करेगी कंपनी

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वन97 की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज यह जानकारी दी।

एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर तलाशने के लिए 8 अप्रैल 2024 को इस्तीफा दिया है। कंपनी ने कहा कि उन्हें 26 जून 2024 को रिलीव कर दिया जाएगा।

पेटीएम और पेटीएम पेमेंट बैंक के बीच सभी एग्रीमेंट खत्म
वन 97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि जैसा कि पहले बताया गया था कंपनी और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच लगभग सभी एग्रीमेंट खत्म कर दिए गए हैं। 1 मार्च 2024 को पीपीबीएल के बोर्ड ने 5 इंडिपेंडेंट डॉयरेक्टर्स के साथ रीऑर्गेनाइज किया है। इससे पहले 26 फरवरी को पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से रिजाइन किया था। वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU