Reservation सदन में पारित आरक्षण विधेयक की मदन साहू ने की सराहना

Reservation

Reservation  सदन में पारित आरक्षण विधायक की मदन साहू ने की सराहना

Reservation  राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित होने पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मदन साहू ने कांग्रेस सरकार की सरहाना की है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दूरदर्शी सोच का इंसान बताया है।

Reservation  जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मदन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दो दिसंबर 2022, दिन शुक्रवार की तारीख इतिहास में दर्ज की जायेगी, क्योंकि इस दिन को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज सहित अन्य वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी सौगात आम जन को दी है।

Reservation  अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 13 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत और गरीबों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण विधेयक का सर्वसम्मति से पास हो जाना इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश के नेतृत्वकर्ता भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी कांग्रेस के विधायक भी सदैव आम जनता व सभी वर्गों के हितार्थ सोच रखते हैं, जबकि हर अच्छे काम में टांग अड़ाना भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य बन गया है, इसलिए शुक्रवार को भी भाजपा के विधायकों ने इस विधेयक का विरोध कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया।

Reservation  मदन साहू ने आगे कहा कि इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद अब सभी वर्गों को उनका वास्तविक अधिकार आसानी से मिलेगा और यह विधेयक प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मदन साहू ने कहा कि भाजपा 2021 की जनगणना का हवाला देकर इस पर सवाल खड़े कर रही थी, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही कह दिया था कि जैसे ही नई जनगणना प्रारंभ होगी उसके हिसाब से आरक्षण के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी कर दी जायेगी।

मदन साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को दूरदर्शी सोच का इंसान बताते हुए कहा कि आने वाले समय को देखते हुए जिस तरह से सभी वर्गों के हितार्थ इस विधेयक को पारित किया गया है उससे सभी वर्गों को बड़ा लाभ होगा।
आरक्षण विधेयक पारित होने पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने जिले व प्रदेशवासियों सहित सभी किसान भाइयों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU