रायपुर। खरोरा स्थित मोजो मशरूम फैक्ट्री में एक बार फिर बाल श्रम और अनियमितताओं का मामला सामने आया है। सोमवार शाम श्रम विभाग की टीम ने खरोरा पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान 40 नाबालिग लड़कियों और 30 नाबालिग लड़कों सहित कुल 70 बच्चों को रेस्क्यू कर रायपुर लाया गया। सभी बच्चों को उम्र की जांच और काउंसलिंग के लिए माना कैंप भेज दिया गया है।
फैक्ट्री प्रबंधन पर नाबालिगों से जबरन काम कराने का गंभीर आरोप लगा है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के दस्तावेज और उम्र की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मोजो मशरूम फैक्ट्री पहले भी बाल श्रम के कई मामलों में विवादों में रही है। श्रम विभाग ने पूर्व में भी यहां से सैकड़ों नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है। इसके अलावा फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गंध को लेकर स्थानीय विधायक अनुज शर्मा ने विधानसभा में सवाल उठाए थे। प्लांट में कर्मचारियों के साथ मारपीट, महिलाओं के अपहरण की कोशिश और दुर्व्यवहार की शिकायतें भी लगातार सामने आती रही हैं। फैक्ट्री के एक मैनेजर के खिलाफ खरोरा थाने में विभिन्न धाराओं में कई एफआईआर दर्ज हैं।