मुख्यालय 85 बटालियन C.R.P.F में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बीजापुर पूरे देश में 26 जनवरी के 76 वे0 गणतंत्र दिवस रूप में मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन पर 85 बटा0 C.R.P.F की ओर से हम सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते है। गणतंत्र दिवस हमारे संविधन के लागू होने और भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित करने का प्रतीक है। यह दिन हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के बलिदान एवं योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करता है।

इस ऐतिहासिक दिन पर मुख्यालय 85 बटा0 C.R.P.F द्वारा विशेष कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमे झण्डा फहराना, देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति, खेल-कूद प्रतियोगिता एवं महाभोज शामिल थे। इन आयोजनो के माध्यम से देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और युवाओं को अपने अधिकारो और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

श्री सुनील कुमार राही, कमाण्डेंट 85 बटा0 C.R.P.F के निर्देशन में जिला बीजापुर के नयापारा मे स्थापित मुख्यालय 85 बटा0 C.R.P.F में श्री ब्रजेश कुमार सिंह, द्वितिय कमा0 अधिकारी 85 बटा0 C.R.P.F द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 ज्योति प्रकाश शर्मा, सहायक कमाण्डेंट, डाॅ0 स्वाति जायसवाल, चिकित्सा अधिकारी, अन्य अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित रहें। ध्वजारोहण के पश्चात श्री ब्रजेश कुमार सिंह, द्वितिय कमा0 अधिकारी 85 बटा0 C.R.P.F ने 85 बटा0 में कार्यरत समस्त अधिकारी व जवानों द्वारा किये गये अच्छे कार्यो की सराहना करते हुए समस्त अधिकारी व जवानों को देश के लिए इसी तरह कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं जवानो का मनोबल बढ़ाया, उन्होने कहा ’’गणतंत्र दिवस’’ केवल उत्सव का दिन नही है बल्कि हमारे संविधान में निहित मूल्यों-स्वतंत्रता, समानता और न्याय का सम्मान करने और उन्हे जावन में अपनाने की प्रेरणा भी देता है। कार्यक्रम के अंत में समस्त अधिकारी व जवानों को अपने हाथो से मिठाई वितरित की।

Related News

Related News