MCB : ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रांताध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने एमसीबी जिले के कलेक्टर द्वारा शासकीय तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों पर की जा रही लगातार बर्खास्तगी की कार्रवाई को हिटलरशाही रवैया बताया।
कुछ दिनों पूर्व तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था, जिस पर उनके हस्तक्षेप के बाद आयुक्त सरगुजा संभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया।
इसके बावजूद अब दुर्गेश उपाध्याय (सहायक ग्रेड–3) को बर्खास्त किया जाना अत्यंत निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान एमसीबी जिले के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गंभीर अनियमितताएं की गई जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई परंतु कलेक्टर ने एक भी नोटिस देना भी उचित नहीं समझा क्यों ?
क्या कलेक्टर के निशाने पर केवल छोटे कर्मचारी हैं?
गुलाब कमरों ने कहा कि ऐसी द्वेष पूर्ण कार्यवाही बंद हो, और ऐसे दमनकारी आदेश तत्काल वापस लिए जाएं, उन्होंने कलेक्टर द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्यवाही और हिटलर शाही रवैये की शिकायत उच्च स्तर करने की बात कही।