हिमांशु/जनता कांग्रेस की मुखिया डॉ रेणु जोगी ने जनता कांग्रेस को कांग्रेस में विलय की पेशकश की है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
डॉ रेणु जोगी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वो और उनकी पार्टी के सभी सदस्य निशर्त कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।
कांग्रेस ने निलंबित और निष्कासित नेताओं की पार्टी में वापसी के लिए एक समिति बनाई है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भी हैं। डॉ रेणु जोगी ने समिति के समक्ष भी अपना आवेदन भेजा है। समिति ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।