Remembered the brave martyrs : स्वतंत्रता दिवस पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने वीर शहीदों को किया याद

Remembered the brave martyrs :

Remembered the brave martyrs :  बसना और सांकरा में लोगों के साथ धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

ध्वजारोहण कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

 

Remembered the brave martyrs :  बसना। देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक जनसंपर्क कार्यालय में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण किया तथा तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश वचन से संबोधित कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल, व्यवसायी व नीलांचल सेवा समिति मुख्य सलाहकार अमित अग्रवाल, पार्षद एवं सभापति किशन अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, पार्षद डेनियल पीटर, पार्षद गौतम धृतलहरें, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, संजय भोई,संजय तायल,राजू साईं, कमलध्वज पटेल, राधेश्याम नायक, विजय पटेल, अमृत चौधरी, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती सोनिया अग्रवाल, श्रीमती सृष्टि अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।

 

स्कूलों में ध्वजारोहण कर विधायक ने किया संदेश वाचन

 

सरस्वती शिशु मंदिर बसना में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किए। कविता पाठ और भाषण भी प्रस्तुत किए। स्कूल स्टाफ और बच्चों के साथ मिलकर विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

Remembered the brave martyrs : सरस्वती शिशु मंदिर अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष रघुवीर श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य व सचिव रमेश कर, प्राचार्य धनुर्जय साहू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, पूर्व सचिव धनेश्वर साहू, श्रीमती सरोज अग्रवाल,  सोनिया अग्रवाल, श्रीमती सृष्टि अग्रवाल, प्रधान आचार्य भरोसराम साव, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, भानूमती साव सहित समस्त आचार्या दीदी व छात्र छात्राएं मौजूद थे। इसी कड़ी में सांकरा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 

कविता पाठ और भाषण भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने स्कूल स्टाफ और जन प्रतिनिधियों के साथ मां भारती, मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पुजन वंदन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया। विद्यालय परिवार की ओर से पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, पूर्व जनपद पंचायत पिथौरा अध्यक्ष सतपाल सिंह छाबड़ा, जनपद सदस्य  गुरमीत कौर छाबड़ा, सरपंच मेमबाई नेताम, प्राचार्य दीपक देवांगन,पूर्व सरपंच गजेन्द्र चौधरी, विधायक निज सचिव नरेन्द्र बोरे, साहू समाज अध्यक्ष कलपराम साहू, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

नगर पंचायत में ध्वजारोहण, प्रभात फेरी में हुए शामिल

स्वतंत्रता दिवस पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल कृषि उपज मंडी एवं नगर पंचायत बसना में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और ध्वजारोहण किया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें जो आजादी मिली है। उसके लिए हमारे वीर शहीद जवानों ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।

 

मातृ भूमि की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी, उन वीर शहीदों की शहादत को हम कभी नहीं भूलेंगे। उनकी यादें हमेशा हमारे मन रहेगी। वे मातृभूमि के असली सपूत थे, जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर देश को आजादी दिलाई और आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सब को उनके मार्गदर्शन में पदचिन्हों पर चलना चाहिए। देश के हित के लिए हमें हमेशा आगे रहना होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, व्यवसायी अमित अग्रवाल, पार्षद व सभापति किशन अग्रवाल, सीएमओ सुरज सिदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,पार्षदगण रमेश सूर्या, शीत गुप्ता, डेनियल पीटर, गौतम धृतलहरें, सोनू सोनवानी, शहनाज़ अनिश धनानी, मुमताज आबिद खान, महेन्द्र अरोरा, विनिता अग्रवाल, रजिन्दर छाबड़ा, विधायक प्रतिनिधि मोहित पटेल,श्रीमती सरोज अग्रवाल,  सोनिया अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, विवेकदास, पवन अग्रवाल, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, डिम्पल छाबड़ा, राधेश्याम नायक व कर्मचारी सहित नगरवासी मौजूद थे।

Indian wrestler Vinesh Phogat : फोगाट के दिल्ली लौटने पर उत्सव और भावना के मंच में बदल गया हवाई अड्डे का हलचल भरा टर्मिनल

इसके अलावा व्यापारी संघ ने नगर में रैली निकालकर शान से तिरंगा लहराया। जहां कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने तिरंगा लहराया। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना एवं आत्मानंद स्कूल के प्रभात फेरी में शामिल होकर विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने तिरंगा लहराया।