Religious visit to councilors पार्षदों को धार्मिक यात्रा कराने बन रहा रणनीति

Religious visit to councilors

Religious visit to councilors भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर अविश्वास प्रस्ताव करेंगे जारी

Religious visit to councilors
Religious visit to councilors पार्षदों को धार्मिक यात्रा कराने बन रहा रणनीति

Religious visit to councilors चांपा ! चांपा  पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की खबरों की की पोस्ट सोशल मीडिया सहित वाट्स ऐप पर तरह तरह से देखने को आजकल मिल रहे है इस संदर्भ में विशेष सूत्रों ने जानकारी अवगत कराते हुए बताया कि पालिका के एक जागरूक पार्षद ने रणनीति तैयार कर लिया है, जिसके चलते पालिका के पार्षदगणों को ख्याति नाम प्रर्यटन स्थल सहित धार्मिक स्थानों की यात्रा कराऐ जाने की अटकलें सामने निकलकर आ रही है !

BJP and Yuva Morcha केसीजी जिला भाजपा व युवा मोर्चा के तत्वाधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Religious visit to councilors जिसमें पार्षद गण प्रर्यटन स्थलो का लुप्त तो उठाएंगे तत्पश्चात विभिन्न धार्मिक स्थलों का तीर्थ यात्रा कर पुण्य प्रताप लेने के बाद वहीं खुलकर बैठकों के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और हस्ताक्षर में हिस्सा लेते हुए अपने मन मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव का सम्मति में मुहर लगाएंगे !

Religious visit to councilors यह यात्रा पार्षदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा, क्योंकि इस तरह का सुनहरा योग बड़ी मुश्किल से बनता है चांपा रेस्ट हाउस में पार्षदों की हुई गुपचुप बैठक अब नये नये राजनीतिक आयाम को नए ढंग से गढने का कहानियों की कड़ी आपस में जुड़ते नजर आ रहा है चांपा पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सत्तारूढ़ दल के पार्षदों का धार्मिक स्थलों के तीर्थ यात्रा पर कितने लोग भाग लेते हैं !

Religious visit to councilors
Religious visit to councilors पार्षदों को धार्मिक यात्रा कराने बन रहा रणनीति

Religious visit to councilors अविश्वास प्रस्ताव पर खुलकर बोलने कहने का अवसर में कितने लोग शामिल होंगे,बरहाल यह सभी बातों का उत्तर अटकलों के गर्भ में समाया हुआ,अब देखना होगा कि रेस्ट हाउस का गुपचुप बैठक कहा जाकर विश्राम लेता है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU