एंकर:-साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने कैबिनेट के साथ प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा किए… सरकार अपनी उपलब्धियों को इसमें गिनाई…
जिसमे प्रमुख रुप से…
छ्ग के जनता के नाम पाती का किया गया विमोचन ,
सीएम साय ने विष्णु की पाती का विमोचन किया।
जिसमे सीएम् साय ने संदेश भेजा है
सीएम साय ने कहा:-
कल 13 दिसंबर है हमारी सरकार का एक साल पूर्ण हो रहा है ,विकास के लिए एक।साल समर्पित रहा है,
12 माह मे विकास के अनेको आयाम स्थापित किए ,एक साल को विश्वास का साल घोषित किया है ,कांग्रेस सरकार मे विश्वांस का संकट था
कांग्रेस छ्ग के साथ धोखा किया था…हमारी सरकार ने एक साल मे विश्वांस कायम करने मे सफल रही
देव तुल्य जनता को धन्यवाद करने आज एकत्र हुए है ,छ्ग के मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर विश्वांस जताया था ,जो भी वादा हमने किया था एक साल मे पुरा किया ,
सुशासन स्थापित करने की बात कही थी ,आज भ्रष्टाचारीयो के उपर कार्रवाई हो रही है दो साल का बकाया बोनस दिया
31 सौ मे धान खरीद रहे।है…महतारी वंदन योजना मे एक एक हजार दे रहे है ,पीएम आवास की स्वीकृति पहली कैबिनेट की बैठक लिया
नए शिक्षा नीति लागु किया है
रोजगार का भी शिक्षा दिया जा रहा है
हाई टेक लाइब्रेरी हम बना रहे है।
68 लाख परिवारों को।मुफ्त राशन दिया जा रहा ,
सड़क रेल और हवाई व्यवस्था का सुधार किया है
डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है
छत्तीसगढ़ में जनजातीय समाज का सम्मान बढ़ाने के लिए बैगा गुनिया को सम्मानित राशि दिए जाने की घोषणा की गई है,,,,,
ट्राइबल इलाकों के विकास का संकल्प लिया गया है,,,
पर्यटन के क्षेत्र में जिन 20 गांव का चयन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ का गांव *धूडमारास* विश्व पर्यटन में स्थान मिल चुका है,,,,
बस्तर मे पर्यटन कोरिडोर का निर्माण किया जा रहा है
विश्व पर्यटन की निगाह मे छ्ग आ गया है ,
भगवान् राम से छ्ग का गहरा नाता है ,
राम।लला दर्शन योजना की।शुरुआत की है
20 हजार से ज्यादा लोग।दर्शन कर आ भी गए
नई उद्योग नीति को भी लागु किया है
हमारी सरकार नक्सलवाद के साथ मजुबती से लड़ रही है ,
नक्सलावाद को देश से मुक्त करने का संकल्प हमने लिया है ,
213 नक्सलियों को मार गिराया है ,
नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी।किए है ,
नियद नेल्ला नार योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे विकास पहुंच रहा है ,
एक साल मे हर क्षेत्र मे विकास करने का प्रयास किया है ,
दस लाख करोड़ तक प्रदेश का जीडीपी 2028 तक करने का प्रयास है..
बाइट:-विष्णुदेव साय (मुख्यमंत्री)