Release of magazine Sarjana एनएमडीसी  कंपलेक्स किरंदुल में राजभाषा पत्रिका सर्जना का विमोचन

Release of magazine Sarjana

दुर्जन सिंह

 

Release of magazine Sarjana एनएमडीसी  कंपलेक्स किरंदुल में राजभाषा पत्रिका सर्जना का विमोचन

 

Release of magazine Sarjana बचेली / किरंदुल ! किरंदुल परियोजना विद्यालय के सभागार में आयोजित उत्‍पादकता सप्‍ताह समापन समारोह में सर्जना राजभाषा वार्षिक पत्रिका का विमोचन हुआ । मुख्‍य अतिथि  पद्मनाभ नाईक, मुख्‍य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख के करकमलो से सर्जना का विमोचन किया गया।

Release of magazine Sarjana इस दौरान  संजय पाटील, सहा.महाप्रबंधक (राजभाषा) ने वार्षिक पत्रिका सर्जना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजभाषा अनुभाग परियोजना में अपने कर्मचारियों की लेखन को निखारने हेतु पत्रिका का प्रकाशन कर रहा है, जिसमें कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लेखन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सर्व कार्यकारी अधिकारी (राजभाषा) एवं उप (कार्मिक) श्री बीके माधव ने परियोजना में राजभाषा प्रसार में सर्जना को महत्व पूर्ण कड़ी बताया। मुख्य अतिथि  नाईक  ने सर्जना सृजनशीलता एवं संपादकीय कौशल की सराहना करते हुए परियोजना में राजभाषा कार्यान्वयन में पत्रिका की प्रभावी भूमिका को बताया। उत्पादकत सप्ताह के दौरान मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि मृणालिनी नाईक, अध्यक्षा, प्रेरणा महिला समिति, सर्वश्री आर.राजाकुमार, महाप्रबंधक (उत्‍पादन), एम.सुब्रमण्‍यन, महाप्रबंधक (विद्युत), एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), राजेश संधू,सचिव, एसकेएमएस, उपस्थित थे।

Gaza City Big News मदद का इंतजार कर रहे गाजा पीड़ितों पर इजरायली गोलीबारी में 115 ढेर : संरा

कार्यक्रम के दौरान सभी विभागाध्‍यक्ष, कार्मिक विभाग के अनुभाग के कर्मचारी, औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU