शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम के आवास का किया घेराव, न्याय के लिए लगाए नारे

नेशनल डेस्क, उत्तरप्रदेश। 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने “केशव चाचा न्याय करो” के नारे भी लगाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्होंने दुबारा उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया है। उनका आरोप है कि सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले को लागू करने के बजाय मामले को सुप्रीम कोर्ट में भेज दिया। इसी वजह से यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

 

अभ्यर्थियों ने सरकार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को टालने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अगर चाहा होता, तो फैसले को लागू कर न्याय सुनिश्चित कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया। 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर योगी सरकार ने पहले ही आश्वस्त किया था कि किसी भी अभ्यर्थी की नौकरी खतरे में नहीं होगी। इसके अलावा, अन्य विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों का विवरण जुटाने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।