दिल्ली। लालकिला मेट्रो स्टेशन के निकट सोमवार शाम हुए कार बम विस्फोट मामले में सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को प्राप्त फुटेज में मुख्य आरोपी डॉ. मोहम्मद उमर उर्फ उमर नबी ब्लास्ट से करीब तीन घंटे पहले अपनी हुंडई आई20 कार पार्किंग में खड़ी करने के बाद लगातार ड्राइविंग सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है।
फुटेज के अनुसार उमर ने दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर वाहन पार्क किया और शाम 6 बजकर 48 मिनट पर बाहर निकला। इसके कुछ मिनट बाद ही कार में जोरदार धमाका हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उमर पूरे समय कार से बाहर नहीं निकला और अंतिम क्षणों में नकाब पहनकर चेहरा छिपा लिया।
उमर फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कश्मीरी डॉक्टर था और हाल ही में गिरफ्तार आदिल अहमद राठर का करीबी सहयोगी था। राठर से मिली सूचना पर ही एजेंसियों ने फरीदाबाद में छापेमारी की थी।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने उमर की मां शहीमा बानो तथा भाइयों आशिक और जहूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांच एजेंसियां फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के नेटवर्क से जुड़े इस फिदायीन हमले की गहन जांच कर रही हैं। उमर का सटीक प्लान और ट्रिगर करने का तरीका अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।