लाल किला ब्लास्ट केस: लखनऊ-अयोध्या कनेक्शन, डॉ. शाहीन के संपर्क और राम मंदिर तक पहुंचे संदिग्ध

लखनऊ। दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में लखनऊ का बड़ा कनेक्शन सामने आया है। मुख्य संदिग्ध डॉ. शाहीन सिद्दकी दो माह पहले लखनऊ आई थी और कई संदिग्ध व्यक्तियों से मिली। सूत्रों के अनुसार उसके संपर्क वाले कुछ लोग अयोध्या राम मंदिर भी पहुंचे थे।

एनआईए और खुफिया एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि शाहीन किससे मिली, कहां ठहरी और अयोध्या कौन-कौन गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस को शाहीन के लखनऊ दौरे की पूरी डिटेल भेजी गई है।

डॉ. परवेज अंसारी पर शक गहराया

शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी पर भी आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने का शक बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे फरीदाबाद ले जाकर पूछताछ कर रही है। पड़ोसियों से दोबारा बयान लिए जा रहे हैं।

परवेज के मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और हार्ड डिस्क की फॉरेंसिक जांच चल रही है। प्रारंभिक इनपुट में कट्टरपंथी विचारधारा और टेरर लिंक के संकेत मिले हैं। एजेंसियों को शक है कि परवेज फरीदाबाद के जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़ा था।

जांच की शुरुआत आदिल की शादी में धमकी भरे पोस्टर मिलने से हुई थी। परवेज ने यूनिवर्सिटी से अचानक इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों का दावा है कि उसे एजेंसियों की आहट मिल गई थी और वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पकड़ा गया।

आईबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट पर कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। परवेज-शाहीन के संपर्क, यात्रा और गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *