(Rebuttal to the news) समाचार का खण्डन : 500 करोड़ का ठेका 1 हजार करोड़ में, “सुर्खियों में आईएएस अंकित आनंद

(Rebuttal to the news) समाचार का खण्डन : 500 करोड़ का ठेका 1 हजार करोड़ में, “सुर्खियों में आईएएस अंकित आनंद

 

(Rebuttal to the news) वेब पोर्टल पर दिनांक 25/01/2023 को प्रकाशित “सुर्खियों में आईएएस अंकित आनंद, 500 करोड़ का ठेका 1 हजार करोड़ में, अधिकारी और नेता ऐसे लूट रहे छत्तीसगढ़ को, यहां भी चंदा मामा आरजी” समाचार के खण्डन के लिए  !

(Rebuttal to the news) उत्पादन कंपनी को आवंटित कोयला खदान गारे पेलमा सेक्टर-तीन से लगभग 55 लाख टन उत्खनित कोयले को खदान से नजदीकी रेलवे साइडिंग तक सड़क मार्ग से परिवहन हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए खुली निविदा का आमंत्रण दिनांक 03/11/2022 को एम.एस.टी.सी. (केन्द्र शासन का एक उपक्रम) के माध्यम से जारी किया गया। निविदा की शर्तों के निर्धारण से लेकर निविदा को अंतिम स्वीकृति तक के कार्यों के निष्पादन हेतु छ सदस्यों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है ।

(Rebuttal to the news) इस निविदा में बृहद रूप से भागीदारी हेतु ज्वाईट वेंचर को भी अवसर प्रदान किया गया था एवं ठेकेदारों के आवेदन पर निविदा खुलने की निर्धारित तिथि 02/12/2022 को बृद्धि कर 16/12/2022 किया गया । तदोपरांत कुल चार निविदाएं प्राप्त हुई । प्राप्त निविदा की तकनीकी एवं वाणिज्यिकीय परीक्षण उक्त समिति के द्वारा किया गया जिसमें दो निविदाएं निविदा शर्तों के अनुरूप पाई गई।

(Rebuttal to the news) दिनांक 16/01/2023 को प्राईज बिड खोली गई निविदा के शर्तों के अनुरूप रिवर्स बिडिंग, दिनाक 19/01/2023 को एम. एस.टी.सी. के वेब पोर्टल के माध्यम से कराई गई । तत्पश्चात् न्यूनतम बोलीदार से समिति के द्वारा दिनांक 23/01/2023 एवं 24/01/2023 को टेक्नो कमर्शियल चर्चा कर दरों को कंपनी के व्यापक हित में कम कराया गया । फलस्वरूप निविदा की अनुमानित लागत लगभग रु. 310 करोड का आकलन है ।

जानकारी के अनुसार न्यूनतम बोलीदार से अंतिम दर के औचित्य के प्रतिपादन हेतु अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है । अतः इस स्थिति में निविदा के संबंध में आदेश इत्यादि प्रसारित नहीं किए गए हैं।

उपरोक्त तथ्यों से यह विदित है कि वेब पोर्टल पर प्रकाशित समाचार जिसमें काल्पनिक रूप से आंकड़ों को दर्शाया जाना जैसे 500 करोड़ की निविदा को 1000 करोड़ की लागत की जानकारी, सर्वथा मिथ्या,, तथ्यों से परे व भ्रामक है जो कि कंपनी की छबि को धूमिल करने का प्रयास प्रतीत होता है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU