(Mother Ashtabhuji) माँ अष्टभुजी की पावन नगरी अड़भार में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ भव्य शुभारंभ

(Mother Ashtabhuji)

(Mother Ashtabhuji) कर्मानृत्य,बैंडबाजे एवं कीर्तन भजन के साथ भव्य कलश शोभायात्रा

(Mother Ashtabhuji) सक्ती !  माँ अष्टभुजी की पावन नगरी अड़भार में सार्वजनिक रूप से बिना भेदभाव के नगरवासियों की सहयोग एवं भागीदारी से श्रीमद्भागवत कथा समिति द्वारा दिनाँक22-01-2023 से 30-01-2023 तक श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है।

(Mother Ashtabhuji) जिसका भव्य शुभारंभ आज हर्षोल्लास के साथ कर्मानृत्य,बैंडबाजे एवं कीर्तन भजन के साथ हुआ।हजारों मातृशक्तियों ने भव्य कलश शोभायात्रा के साथ नगर के मुख्य मार्गों में भ्रमण करते हुए कथा यज्ञ स्थल श्रीराममंदिर के पास कलश यात्रा लेकर पहुंचे।

अयोजन स्थल पर कथा व्यास पीठ पूजनीय पंडित श्री प्रेमशंकर चौबे जी नवागांव वाले के द्वारा नगर एवं आसपास के गांवों से आये हजारों श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में श्रीमद्भागवत महापुराण का पूजा प्रतिष्ठा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

(Mother Ashtabhuji) आज भागवत कथा का छठवा दिवस जिसमे कृष्ण जी के बाल लीला एवम नागलीला की कथा सुनाई गई।व्यासपीठ श्री प्रेमशंकर चौबे जी के द्वारा श्रीकृष्ण जी अपनी बाललीलाओं में अपने सखाओं के साथ दही,माखन चुराते हुए माखन की मटकी फोड़कर अपने सखाओं के साथ खाना,ऊखल बंधन,ताड़कासुर वध,कालिया नाग दहन का सुमधुर भजनों के साथ कथा प्रवचन किया गया।कथा सुनने के महिलाओं और पुरुषों की हजारों की भीड़ उमड़ रही है।धार्मिक नगरी अड़भार भक्ति भाव के सागर में पूरी तरह डूबा हुआ है।


विदित हो कि श्रीमद्भागवत समिति द्वारा विगत 3 वर्षों से लगातार श्रीमद्भागवत कथा का नगरवासियों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजत देवांगन, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव,राकेश मौरे, देवानन्द जायसवाल, मनोज कटकवार,कोषाध्यक्ष नीरज पांडेय, बादल सिंह राजपूत सचिव महेंद्र बरेठ,सूर्यकांत विश्वकर्मा,

सहसचिव सोहित बरेठ,सुखसागर देवांगन सहित मुख्य रूप से विकास चौबे,रमेश देवांगन,जयकिशन उरांव,अरविन्द तिवारी,दिनेश जायसवाल, सत्या देवांगन,रामधन कटकवार,श्यामलाल यादव,शेखर सिदार,पोखर कर्ष,लाला कटकवार,गुलशन,आनंद टड़ैय्या जायसवाल,विकास तिवारी,लकेश्वर श्याम सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष,आदि आयोजन सफल बनाने में सहयोग एवं भागीदारी निभा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU