RCB vs SRH गेंदबाजों का कब्रिस्तान बना चिन्नास्वामी स्टेडियम

Sports: आईपीएल के इतिहास में अबतक के सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में देखने मिला है. यह मुकाबला कई सालों तक दर्शकों के जहन में रहने वाला है. इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद 25 रन से जीत लिया। इस सीजन यह SRH की चौथी जीत मिली। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार पांचवां मुकाबले हार गए है। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 287/3 का स्कोर खड़ा किया। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

अभिषेक 22 गेंदों में 34 रन, हेड ने 41 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्की मदद से ताबड़तोड़ 102 रन बनाए, क्लासेन ने 31 गेदों में 67 रन, मार्करम 17 गेंदों में नाबाद 32, और अब्दुल समद 10 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। इस मुकाबले में हैदराबाद ने अपने ही उच्च स्कोर रिकॉर्ड तोड़ा है. SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे। RCB के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सब से ज्यादा दो विकेट झटके। आर टॉपले ने एक विकेट अपने नाम किए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 बनाए।

RCB भले यह मुकाबला हार गई हो लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. RCB के लिए दिनेश कार्तिक ने धुआंधार पारी खेली। कार्तिक ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों के मदद से 83 रन जोड़े। अनुज रावत नॉट ऑउट 25 रन, विराट कोहली 20 गेंदों में 42 रन, और कप्तान फाफ डुप्लेसी 28 गेंदों में 62 जड़ दिए. हैदराबाद ने RCB के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए, कप्तान पैट कमिंस ने तीन और स्पिनर मयंक मारकंडे ने दो विकेट झटके।

 मैच के दौरान बने रिकॉर्ड

-एक मुकाबले में सब से ज्यादा रनों का रिकॉर्ड – 549 रन (दोनों टीमों की पारियों को मिलाकर)
-एक मैच में सब से ज्यादा बॉउंड्री – SRH और RCB के बीच मैच में कुल 81 बाउंड्रीज लगीं जिसमें 43 चौके और 38 छक्के शामिल है
-सनराइजर्स ने इस पारी में कुल 22 छक्के लगाए
-बेंगलुरु की ओर से 16 छक्के लगे।
-RCB के तेज गेंदबाद रीस टॉप्ले ने चार ओवर में 68 रन दिए देकर एक विकेट लिया। IPL इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए।
– इस मुकाबले में 43 चौके लगे यानी सिर्फ चौकों से ही 172 रन बन गए
– इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 38 छक्के लगे यानी 228 रन बने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU