RCB vs RR 2023 : बैंगलोर ने राजस्थान को रोमांचक मैच में 7 रनों से हराया, आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रन बनाए. इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम 182 रन ही बना सकी

RCB vs RR 2023 :

RCB vs RR 2023 आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए

 

RCB vs RR 2023 बेंगलुरू  !  फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के बीच 127 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी के बाद हर्षल पटेल (32 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रायल्स को सात रन से हरा दिया।

Helicopter : हेलीकाप्टर की चपेट में आने से सैनी की मौत पर धामी ने शोक जताया
आरसीबी ने पहले खेलते हुये नौ विकेट पर 189 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी।

RCB vs RR 2023 जोस बटलर (0) का विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल (47) और देवदत्तर पड्डिकल ने 98 रन की साझेदारी कर मजबूत बुनियाद दी हालांकि इस नींव पर अन्य बल्लेबाज जीत की इमारत तैयार नहीं कर सके।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

डेविड विली ने लांग आन पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा पड्डिकल को विदा किया जबकि कुछ ही देर में यशस्वी भी हर्षल पटेल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।


RCB vs RR 2023 संजू सैमसन (22) और ध्रुव जुरेल ( 34 नाबाद) ने हालांकि आरसीबी के गेंदबाजों का सामना करते हुये रनो की गति बढाने का प्रयास किया मगर उनका यह प्रयास आरसीबी के चुस्त क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी के आगे थोड़ा कम पड़ गया।

korba latest news :
korba latest news : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की पंचवटी में हुई बैठक


इससे पहले कप्तान विराट कोहली (0) और शाहबाज अहमद (2) का विकेट सस्ते में खोने के बाद आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के बीच हुयी साझेदारी से राजस्थान के पसीने छुडा दिये।

RCB vs RR 2023 दोनो ने 14वें ओवर तक रन गति को दस रन प्रति ओवर के करीब बरकरार रखा। इस बीच रन चुराने के चक्कर में डु प्लेसिस रन आउट हो गये। डु प्लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 39 गेंद खेल कर आठ चौके और दो शानदार छक्के लगाये।


डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दवाब बनाया, नतीजन उन्हे मैक्सवेल का कीमती विकेट 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिला। रविचंद्रन अश्विन की गेंद को उड़ाने के प्रयास में वह लंबे कद के जेसन होल्डर के हाथों बैकवर्ड प्वाइंट पर लपके गये।

RCB vs RR 2023 मैक्सवेल ने छह चौके और चार छक्के जड़े। इन दोनो के आउट होने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज दवाब में नजर आये और रन रफ्तार बढाने के प्रयास में एक एक कर अपने विकेट गंवाते रहे। दिनेश कार्तिक (16) ही कुछ देर तक राजस्थान के गेंदबाजों का सामना कर सके।


राजस्थान की ओर से ट्रेट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि अश्विन और यजुवेन्द्र चहल को एक एक विकेट मिला जबकि तीन अन्य बल्लेबाज रन आउट करार दिये गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU