CG News: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख…

CG News: दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में सीएसपी कार्यालय के सामने स्थित सहारा कंपनी के वोल्स ई स्कूटर के शोरूम में भीषण आग लग गई। यह घटना सोमवार की रात को हुई। शोरूम में एक समय बिना फायर सेफ्टी के कार्यान्वित हो रहा था। इससे जब आग लगी, तो उसे समय पर नहीं बुझाया जा सका और शोरूम के अंदर 8-10 ई स्कूटर जलकर खाक हो गए।

सूर्या मोटर्स नाम से चल रहे इस शोरूम के संचालक चंदेल शर्मा ने बताया कि शनिवार को यह शोरूम बंद रहता है। रविवार को पुलिस को फोन आया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जब दुकान खोली गई, तो देखा गया कि अंदर धुंआ ही धुंआ भरा हुआ है। इसके बाद बीएसपी के फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया गया। लेकिन जब उस जगह से गाड़ी नहीं आई, तो फिर अग्निशमन विभाग दुर्ग को सूचना दी गई। वहां से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग लगने के दौरान छावनी और जामुल पुलिस मौके पर मौजूद थी।

Pakistan test team कर्स्टन सफेद बॉल के और गिलेस्पी पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच नियुक्त

अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने दमकल को रवाना किया था। आग किस कारण से लगी यह पता नहीं चल पाया है। ऐसी आशंका है कि ई बाइक की बैट्री चार्जिंग में लगी थी, जिससे स्पार्किंग हुई और आग लग गई।

चंदेल शर्मा ने बताया कि उनका 15-20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शोरूम के अंदर कुछ पुरानी और कई नई गाड़ियां खड़ी हुई थीं, सभी जल गई हैं। दुर्घटना के बाद अग्निशमन अधिकारियों ने आग को बुझाने के साथ-साथ शोरूम के अंदर जली हुई ई बाइक और अन्य सामान को भी बाहर निकालने का काम किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU