Mineral conservation week : छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स को समग्र प्रदर्शन के द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ कुल 6 पुरस्कार

Mineral conservation week :

दुर्जन सिंह

 

Mineral conservation week बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स को समग्र प्रदर्शन के द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ कुल 6 पुरस्कार

 

Mineral conservation week बचेली !  खान मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयाेजित छत्तीसगढ़ की गैर कोयला खदानों के छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, 2022-2023 के समापन समारोह में बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स को समग्र प्रदर्शन के द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ कुल 6 पुरस्कारो से पुरस्कृत किया गया।

RCB vs RR 2023 : बैंगलोर ने राजस्थान को रोमांचक मैच में 7 रनों से हराया, आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रन बनाए. इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम 182 रन ही बना सकी

उपरोक्त सम्मान से बैलाडीला लौह अयस्क खान बचेली कॉम्पलेक्स की पर्यावरणीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता एवं सतत् उत्कृष्ट प्रदर्शन को सिद्ध करती है। समापन समारोह का आयोजन दिनांक 16.04.2023 होटल सयाजी, रायपुर में हुआ।

korba latest news :
korba latest news : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की पंचवटी में हुई बैठक

Mineral conservation week  समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री पंकज कुलश्रेष्ट, मुख्य खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर थे। उपरोक्त आयोजन में बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स को उच्च यंत्रीकृत खदानों की श्रेणी में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु समग्र प्रदर्शन के द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ कुल 6 पुरस्कारो से सम्मानित किया गया।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

इस श्रेणी में कुल 12 खदानें सम्मिलित थी। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ 52 गैर कोयला खदानों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त बचेली काम्पलेक्स को तीन अन्य वर्गो में प्रथम पुरस्कार, एक वर्ग में द्वितीय पुरस्कार व एक वर्ग में तृतीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ जो कि निम्नानुसार हैं-

1- द्वितीय पुरस्कार (समग्र प्रदर्शन, निक्षेप क्रमांक-5)

2- प्रथम पुरस्कार (प्रणालीगत एवं वैज्ञानिक विकास, निक्षेप क्रमांक-5)

3- प्रथम पुरस्कार (अपशिष्ट भण्डारों का प्रबंधन, निक्षेप क्रमांक-10)

4- प्रथम पुरस्कार (सतत् विकास, निक्षेप क्रमांक-5)

5- द्वितीय पुरस्कार (अपशिष्ट भण्डारों का प्रबंधन, निक्षेप क्रमांक-5)

6- तृतीय पुरस्कार (खनिज परिशोधन, निक्षेप क्रमांक-10)

Mineral conservation week बी. वेंकटेश्वर्लू, मुख्य महाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों, सतत् मार्ग दर्शन एवं श्री संजय बासु, महाप्रबंधक, (उत्पादन) के कुशल नेतृत्व में परियोजना को ये 06 पुरस्कार प्राप्त हुये हैं। इस अनुपम उपलब्धि के लिए मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक महोदय ने सभी को बधाई दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU