(Ravi Shankar University) रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आज से ….!

(Ravi Shankar University)

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

(Ravi Shankar University) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई द्वारा छात्र -छात्राओं को पेन देकर …दी गई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं !

 

दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल के प्रवेश द्वार पर छात्र -छात्राओं का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत!

(Ravi Shankar University) कसडोल  !  बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों व कालेजों में आज दिनांक 1 मार्च 2023 दिन बुधवार से शुरू हो रही परीक्षा में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है!

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल , पिछले साल की अपेक्षा परीक्षार्थियों की संख्या 34 हजार से अधिक बढ़ी है ! पिछले साल कोरोनावायरस से छात्रों नें अपने ही स्कूल में परीक्षा दी थी ! इस वजह से प्रदेश में 6743 केंद्र बनाए गए थे ! इस साल 2418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ! परीक्षा के लिए कोरोना को ले कर अब तक शासन की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है !

(Ravi Shankar University)  इस साल प्रदेश भर में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में तीन लाख सत्ताईस हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जबकि पिछले साल लगभग दो लाख बियानब्बे हजार छह सौ ग्यारह विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी !

आज ही से रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो रही है ! इस वर्ष विभिन्न संकाय में एक लाख साठ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे ! बीए , बीकॉम , बीएससी और बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के साथ इसकी शुरुआत हो रही है ! द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से और प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होली के बाद , 16 मार्च से शुरू होंगी !

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को तीन साल बाद परीक्षा हाल में बैठकर पेपर लिखना होगा ! कोरोना के समय लगातार तीन साल तक छात्रों ने घर से उत्तर पुस्तिकाएं लिखकर कॉलेजों में जमा की थी ! ऑफलाइन परीक्षा होने की वजह से पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष छात्रों की संख्या कम है !

(Ravi Shankar University)  इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई द्वारा इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे सभी विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं को पेन देकर व पुष्प वर्षा कर तथा तिलक लगाकर परीक्षा में उनकी सफलता व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ! जिसमें निशा जायसवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , प्रीतम जायसवाल , अभिषेक नवरंगे , प्रकृति जायसवाल , फुलेश्वरी बंजारे , भारती पैकरा , यात्री , बालमुकुंद , खुशबू , राहुल राज , तनीषा पैकरा , कविता , हेमा , शशि , आरती , नरेश के साथ सभी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU