राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला समन्वयकों का युक्तिकरण, नई पदस्थापनाओं के आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत कार्यरत जिला समन्वयक और सहायक जिला समन्वयकों का युक्तिकरण करते हुए नई पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है।

जारी सूची के अनुसार, आदर्श श्रीवास्तव को जिला समन्वयक (कार्यभार उप संचालक पंचायत) बलौदाबाजार से स्थानांतरित कर बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। टेकसिंह साहू को सहायक जिला समन्वयक (कार्यभार उप संचालक पंचायत) सरगुजा से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही भेजा गया है।

विजय दुर्गासी को सहायक जिला समन्वयक रायगढ़ से नारायणपुर स्थानांतरित किया गया है, जबकि चंद्रेश टांक को रायगढ़ से सक्ती में पदस्थ किया गया है। शेख इरफान को राजनांदगांव से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी भेजा गया है।

इसके अलावा, नरेंद्र कुमार जायसवाल को बिलासपुर से सारंगढ़-बिलाईगढ़, कुश कुमार साहू को कोण्डागांव से बीजापुर, और मनोज कुमार साहू को कोरबा से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पदस्थ किया गया है।

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि इन पदस्थापनों का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और ग्राम स्वराज अभियान के कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करना है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *