Ration Card Update : राशन कार्ड धारकों पर सरकार का बड़ा अपडेट, 2.4 करोड़ कार्ड रद्द; कही आपका तो नहीं
Ration Card Update : अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले कुछ दिनों में लगभग 2.5 करोड़ राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं।

Also read : Amisha Patel New Look : अमीषा पटेल का ये न्यू लुक मचा रहा है तहलका, वीडियो देख दिल को संभालना होगा मुश्किल!
Ration Card Update : इसकी जानकारी सरकार की ओर से दी गई। राज्यसभा में ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में यह बड़ी जानकारी दी.
महाराष्ट्र में 21.03 लाख राशन कार्ड रद्द
केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 2017 से 2021 तक के पांच वर्षों के दौरान देश में डुप्लीकेट, अपात्र और फर्जी 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. अकेले बिहार में रद्द कर दिया गया है।

इस दौरान यूपी में सबसे ज्यादा 1.42 करोड़ राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य में 21.03 लाख राशन कार्ड रद्द किए गए।
इस बार फिर सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत राशन का लाभ लेने वाले 70 लाख कार्डधारकों को संदिग्धों की सूची में शामिल किया गया है।
केंद्र की ओर से यह डेटा ग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए राज्यों को भेजा गया है। सत्यापन में पता चलेगा कि जिन लोगों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं, वे एनएफएसए के तहत राशन पाने के पात्र हैं या नहीं।
खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने बताया कि 70 लाख में से आधे भी नियमानुसार सही नहीं पाये गये तो नये पात्रों को उनकी जगह रद्द कर मौका दिया जायेगा. राशन कार्ड रद्द होने के बाद उनकी जगह नए पात्रों के नाम जुड़ जाते हैं।